चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की तरफ से 7 जनवरी को और अलग-अलग ट्रेड यूनियनों की तरफ से 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने वाली है. जिसके मद्देनजर रोडवेज कर्मचारियों की जहां छुट्टियां रद्द कर दी हैं. वहीं कोर्ट के माध्यम से डिपो प्रधानों को सम्मन जारी कर 500 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है.
रोडवेज विभाग द्वारा आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि कोई कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रोडवेज अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस फोर्स मांगी है वहीं हड़ताल में आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने 7 जनवरी को प्रदेश में बसों का चक्का जाम करने तो ट्रेड यूनियन की तरफ से 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ऐलान किया हुआ है. दोनों दिन रोडवेज की बसों का चक्का जाम करने के अल्टीमेटम के बाद रोडवेज विभाग भी अलर्ट हो गया है. हालांकि हड़ताल को सफल बनाने के लिए रोडवेज की यूनियनों समेत कई विभागों की तरफ से तैयारियां की जा चुकी हैं. ऐसे में रोडवेज विभाग द्वारा दादरी डिपो में बसों का चक्का जाम के मध्यनजर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
रोडवेज विभाग द्वारा हड़ताल को लेकर डिपो के यूनियन प्रधानों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसके आधार पर कोर्ट द्वारा सभी यूनियनों के पदाधिकारियों को कोर्ट में पेश होने के साथ-साथ बस स्टैंड के 500 मीटर दायरे में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इस संबंध में कोर्ट द्वारा रोडवेज विभाग के मार्फत यूनियन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार व विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए हैं. इसके साथ रोडवेज विभाग अब कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड, वर्कशाप व रोडवेज के कार्यालयों दूर रखना चाहती है. इसी कड़ी में विभाग द्वारा अदालत में याचिका डाल कर सभी को 500 मीटर दूर रखने के आदेश देने की मांग की. इस पर दादरी की अदालत ने सुनवाई करते हुए कर्मचारी यूनियन को 500 मीटर दूर रहने के आदेश जारी किए.
इसके अलावा रोडवेज विभाग द्वारा कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द करते हुए आदेश जारी किए हैं कि कोई कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होगा. विभाग की तरफ से हड़ताल से निपटने व बसें चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.
'हर हाल में होगी हड़ताल, नहीं डरेंगे'
रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य व डिपो प्रधान कृष्ण ऊण ने कहा कि सरकार व विभाग अधिकारी रोडवेज की हड़ताल को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. कोर्ट के माध्यम से सम्मन भिजवाएं या फिर कुछ ओर करें, रोडवेज बसों का चक्का पूरी तरह से जाम रहेगा.
ये भी पढ़िए: अंबालाः अनिल विज ने लोगों को दी सीएए के बारे में जानकारी, बोले - दुष्ट पार्टियां कर रही हैं दुष्प्रचार
जारी किए आदेश, हड़ताल से निपटने की पूरी तैयारियां
दादरी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने बताया कि 7 व 7 जनवरी को होने वाली हड़ताल को लेकर रोडवेज कर्मचारियों की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके अलावा कर्मचारियों को नोटिस जारी कर हड़ताल में शामिल नहीं होने के आदेश जारी किए हैं. विभाग द्वारा कोर्ट के मार्फत यूनियन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं. अगर कोई कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.