ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने दादरी में किया प्रदर्शन - चरखी-दादरी विरोध प्रदर्शन

चरखी दादरी में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर तिकोना पार्क के पास पेट्रोल पंप पर 2 घंटे का रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की.

congress Charkhi Dadri protest
congress Charkhi Dadri protest
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:53 PM IST

चरखी दादरी: कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को दादरी शहर में तिकोना पार्क के पास पेट्रोल पंप पर 2 घंटे का रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले सात साल में पेट्रोल डीजल के दामों में दो सौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जिसकी सबसे अधिक मार आम आदमी पर पड़ी है और उनका जीना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः पहलवान सागर हत्याकांड : हत्या को लेकर चश्मदीद सोनू महाल का अहम खुलासा

प्रदर्शन में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन अजीत फोगाट, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, डॉक्टर ओम प्रकाश, सुशील धानकस, बलजीत फोगाट सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ने से महंगाई चरम सीमा पर है. सरसों का तेल भी दो सौ रुपये से अधिक हो गया है, और डिपो पर गरीब लोगों को मिलने वाले तेल को बंद कर दिया है जिससे गरीब को घर चलाने के लिए परेशानी आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'द 100' लीग में खेलेंगी हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा, तोड़ चुकीं हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

प्रदर्शनकारी नेताओं ने आगे कहा कि डीजल मूल रूप से किसानों के काम आता है और किसानों की कमर तोड़ने के लिए डीजल के दाम बढाएं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान नोटबंदी व जीएसटी ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और अब लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल होता जा रहा है.

चरखी दादरी: कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को दादरी शहर में तिकोना पार्क के पास पेट्रोल पंप पर 2 घंटे का रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले सात साल में पेट्रोल डीजल के दामों में दो सौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जिसकी सबसे अधिक मार आम आदमी पर पड़ी है और उनका जीना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः पहलवान सागर हत्याकांड : हत्या को लेकर चश्मदीद सोनू महाल का अहम खुलासा

प्रदर्शन में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन अजीत फोगाट, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, डॉक्टर ओम प्रकाश, सुशील धानकस, बलजीत फोगाट सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ने से महंगाई चरम सीमा पर है. सरसों का तेल भी दो सौ रुपये से अधिक हो गया है, और डिपो पर गरीब लोगों को मिलने वाले तेल को बंद कर दिया है जिससे गरीब को घर चलाने के लिए परेशानी आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'द 100' लीग में खेलेंगी हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा, तोड़ चुकीं हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

प्रदर्शनकारी नेताओं ने आगे कहा कि डीजल मूल रूप से किसानों के काम आता है और किसानों की कमर तोड़ने के लिए डीजल के दाम बढाएं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान नोटबंदी व जीएसटी ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और अब लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.