चरखी दादरी: सीएम फ्लाइंग की टीम की टीम ने गुरुवार को जिले में ताबड़तोड़ निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह उन्हें भारी लापरवाही के मामले दिखाई दिए. बाढड़ा इलाके के पिचौपा खुर्द में स्थित एक पशु हॉस्पिटल (Animal Hospital In Charkhi Dadri) पर ताला लटका हुआ था. वहीं राजकीय स्कूल के निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी गैरहाजिर मिले.
सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि पिचौपा खुर्द के पशु हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर ज्यादातर गैरहाजिर रहता है. जबकि वह रजिस्टर में हाजिरी भर देता है. इसके आधार पर बृहस्पतिवार को एसआई अनूप सिंह की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग का दस्ता बाढड़ा पहुंचा. कार्रवाई के दौरान इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत इंस्पेक्टर जलधीर फोगाट और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे.
टीम जब अस्पताल पहुंची तो मुख्य गेट पर ताला लगा मिला. बाद में फोन कर डॉक्टर को बुलाया गया तो उसने बताया कि पहले जो डॉक्टर तैनात था उनका ट्रांसफर हो चुका है. उसने बुधवार को ही ज्वाइन किया है. उसी सिलसिले में वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. वहीं एक स्टाफ सदस्य छुट्टी पर मिला. उड़नदस्ते ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो पाया कि एक कर्मचारी छुट्टी पर है. जबकि दो पोस्ट खाली हैं.
ये भी पढ़ें-भिवानी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी, बिना परमिट चल रही बस को पकड़ा
हॉस्पिटल में जांच पड़ताल करने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम राजकीय स्कूल पहुंची. वहां स्टाफ हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मील स्टॉक के रख-रखाव की जांच की गई. जलधीर सिंह ने मिड-डे-मील की जांच के बाद साफ-सफाई की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए. रजिस्टर की जांच करने पर एक क्लर्क व एक अध्यापक गैर हाजिर मिले. स्टाफ सदस्यों ने क्लर्क के गैर हाजिर होने का कारण स्कूल के काम के सिलसिले में बैंक जाना बताया. नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बताया कि स्कूल और पशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जो भी अनियमितताएं सामने आई हैं उनकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.