चरखी दादरी: दिवाली के त्योहार पर लोगों को मिलावटी मिठाइयों से बचाने के लिए सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर दादरी शहर में बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए मिठाइयों के गोदामों और दुकानों पर छापेमारी की और जांच के लिए सैंपल भरे.
अभियान के चलते मिलावटी मिठाइयों का काम करने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया है. दादरी जिले को मिलावटी मिठाइयों से मुक्त करवाने को लेकर सीएम फ्लाइंग के सदस्य अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र, दिल्ली रोड और झज्जर घाटी स्थित दर्जनभर मिठाइयों के गोदामों और दुकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. भवंर सिंह, सीआईडी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित खुफिया विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे. फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि टीम ने शहर के बड़े और मुख्य मिष्ठान भंडारों पर कार्रवाई की है. इस दौरान आधा दर्जन मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मिलावटी मिठाईयों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी. सभी दुकानों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं:-करनाल: 13 साल की लड़की को अपहरण के कुछ ही घंटों में पुलिस ने छुड़ाया