चरखी दादरी: आईपीएस बलवान सिंह राणा ने दादरी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालते ही एसपी ने जिले को अपराध मुक्त बनाने का दावा किया.
बता दें कि आईपीएस मोहित हांडा का तबादला होने के बाद बलवान सिंह राणा ने एसपी का पदभार संभाला है. उनके दादरी पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने फूल भेंट कर उनका स्वागत किया और साथ ही उन्हें सलामी भी दी गई. इस दौरान एसपी ने कहा कि पूर्व के एसपी मोहित हाण्डा द्वारा पब्लिक की भलाई के लिए किए गए कामों को वो आगे भी जारी रखेंगे.
ये भी पढ़िए: विपक्ष पूरी तरह खाली हो चुका है, उनके पास कहने को कुछ नहीं है- अनिल विज
एसपी ने दी अपराधियों को चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में क्राइम और क्रिमिनल को पनपने नहीं दिया जाएगा. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि थानों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा और अपराधों पर रोकथाम लगाना भी प्राथमिकता होगी. दोषी को सजा मिले और पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले, ये हरसंभव प्रयास रहेगा.