चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (charkhi dadri accident two died) में दो लोगों की जान चली गई. ये हादसा एक सड़क किनारे पेड़ से कार के टकराने की वजह से हुआ. ये घटना जिले के गांव नांधा से धनासरी रोड की है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार चार युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. जबकि दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि गांव धनासरी से चार दोस्त बीती रात गांव से स्विफ्ट कार में सवार होकर बाढड़ा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. युवक जब देर रात वापस गांव की ओर लौट रहे थे तो गांव नांधा से धनासरी के बीच पहुंचे, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिस वजह से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें : शर्मनाक: यमुनानगर में 13 साल की मासूम हुई 5 महीने की गर्भवती, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप
हादसे में कार सवार गांव धनासरी निवासी 25 वर्षीय सुनील, झोझू कलां निवासी 18 वर्षीय अमित की मौके पर मौत हो गई. जबकि गांव पैंतावास निवासी राजपाल और झोझू निवासी सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सतीश को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया और मृतक दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घायल राजपाल ने बताया कि वो बाढड़ा से शादी कार्यक्रम से गांव की ओर आ रहे थे. मोड पर गांड़ी का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई. जिसके कारण उसके दो दोस्तों की मौत हो गई. वहीं पुलिस जांच अधिकारी राजरूप ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App