चरखी दादरी: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने भिवानी-रोहतक लिंक पर शव को रखकर रोड जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि बीते 14 जून को आधा दर्जन युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते घिकाड़ा गांव के संजय कुमार को मार-मार कर घायल कर दिया था, जिसके बाद संजय को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई में ले जाया गया था, जहां उससी मौत हो गई थी.
जिसके बाद परिजनों ने भिवानी-रोहतक बाईपास पर शव को रखकर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की, वहीं इस दौरान एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी होती तब तक वो शव को नहीं उठाएंगे. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने शव को रोड से हटा लिया.
ये भी पढ़िए: अनुबंध पर लगे 4400 कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को नहीं मिलेगा जून का मानदेय
बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी मर्डर, लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को काबू करने की लगातार कोशिश में लगी हुई है, इसके बावजूद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ती दिखाई दे रही हैं.