चरखी दादरी: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार की शाम देश की जनता को संबोधित कर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील करते हुए लोगों को रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से ना निकलने की प्रार्थना की.
रविवार को लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू का चरखी दादरी की जनता ने स्वागत करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी को मिल कर जनता कर्फ्यू में भाग लेना चाहिए. जिस्से कोरोना को देश में फैलने से रोका जा सके.
चरखी दादरी के लोगों ने पीएम के फैसले को बताया सहासिक
वहीं एडवोकेट रोबीना बूरा ने पीएम मोदी के निर्णय को सहासिक बताते हुए देश की माता, बहनों और बच्चों से रविवार को घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर पर रहकर पीएम मोदी को सहयोग करना चाहिए.
ये खबर भी पढ़िए : चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.अभी तक किसी भी देश को कोरोना वायरस की दवा बनाने में सफलता हासिल नही हुई है.जिसके चलते कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान सहयोग करने की अपील की. जिस्से कोराना को फैलने से रोका जा सके.