ETV Bharat / state

बारिश में भीगने से सड़ा गेहूं, आढ़तियों और हैफेड अधिकारियों में नोक-झोंक

चरखी दादरी के बाढड़ा अनाज मंडी में तीन दिन पहले हुई बारिश में गेहूं भीग गया था. जिसके चलते गेहूं सड़ने लगा. बावजूद इसके भीगे हुए गेहूं को ही कट्टों में भरा जा रहा है. लेकिन जिस गेहूं में 14 फीसदी से ज्यादा नमी है उसे वेयर हाउस से वापसी भेजा जा रहा है.

author img

By

Published : May 29, 2019, 11:08 AM IST

बारिश से भीगने पर सड़ने लगा गेहूं

चरखी दादरी: जिले के कस्बा बाढड़ा की अनाज मंडी में पड़ा गेहूं अब आढतियों और हैफेड अधिकारियों के गले की फांस बनने लगा है. मंडी में पड़ा गेहूं तीन रोज पहले बारिश आने से पूरी तरह से भीग गया था. गेहूं के भीगने के बाद बिना सुखाए ही आढ़ती गेहूं की कट्टों में भराई करवा रहे हैं. वहीं मंडी में भरे हुए कट्टों में गेहूं सड़ने लगा है. हालात तो ये है कि मंडी में बदबू के चलते वहां खड़ा होना भी दुश्वार हो रहा है.

वहीं वेयर हाउस और मंडी शैड के नीचे गेहूं का स्टॉक हैफेड की ओर से लगाया जा रहा है. भीगा गेहूं पहुंचने पर हैफेड अधिकारी वेयर हाउस पहुंचने वाली गाड़ियों को रिजेक्ट कर वापसी भिजवा रहे हैं. ऐसे में आढ़ती और हैफेड अधिकारियों के बीच नोक-झोंक भी होने लगी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि जिले के कस्बा बाढड़ा की अनाज मंडी में 15 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद सरकार की ओर से की जा रही थी. खरीद का काम हैफेड को सौंपा गया था. बाढड़ा मंडी में हैफेड ने किसानों से एक लाख 11 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की थी. जिसमें से 68 हजार क्विंटल गेहूं का ही मंडी से उठान हो पाया है. बाकी गेहूं का उठान नहीं होने से तीन रोज हुई बारिश में गेहूं भीग गया जिसके कारण गेहूं सड़ने लगा है.

आलम ये है कि मंडी में अधिकारियों की ओर से भरे हुए कट्टों को भी बारिश से बचाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. वहीं मंडी में बनी दुकानों की छतों का पानी भी मंडी में पड़े गेहूं में ही जा रहा था. ऐसे में गेहूं पूरी तरह से खराब होने लगा है. मंडी में पड़े गेहूं ऐसा हो चुका है कि उसे इंसान तो क्या पशु भी नहीं खाएंगे. वहीं गेहूं अब अच्छे गेहूं में मिलाकर कट्टों में भरा जा रहा है.

मंडी में ही स्टॉक करने के लिए पहुंचे हैफेड इंस्पेक्टर अमित नैन ने बताया कि बारिश से भीगा हुआ गेहूं पहुंच रहा है. 12 प्रतिशत नमी वाला गेहूं तो बिना काट के लिया जा रहा है. वहीं 14 फीसदी नमी वाला गेहूं काट के स्टॉक किया जा रहा है. 14 फीसदी से ज्यादा नमी वाले गेहूं को रिजक्ट किया जा रहा है.

चरखी दादरी: जिले के कस्बा बाढड़ा की अनाज मंडी में पड़ा गेहूं अब आढतियों और हैफेड अधिकारियों के गले की फांस बनने लगा है. मंडी में पड़ा गेहूं तीन रोज पहले बारिश आने से पूरी तरह से भीग गया था. गेहूं के भीगने के बाद बिना सुखाए ही आढ़ती गेहूं की कट्टों में भराई करवा रहे हैं. वहीं मंडी में भरे हुए कट्टों में गेहूं सड़ने लगा है. हालात तो ये है कि मंडी में बदबू के चलते वहां खड़ा होना भी दुश्वार हो रहा है.

वहीं वेयर हाउस और मंडी शैड के नीचे गेहूं का स्टॉक हैफेड की ओर से लगाया जा रहा है. भीगा गेहूं पहुंचने पर हैफेड अधिकारी वेयर हाउस पहुंचने वाली गाड़ियों को रिजेक्ट कर वापसी भिजवा रहे हैं. ऐसे में आढ़ती और हैफेड अधिकारियों के बीच नोक-झोंक भी होने लगी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि जिले के कस्बा बाढड़ा की अनाज मंडी में 15 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद सरकार की ओर से की जा रही थी. खरीद का काम हैफेड को सौंपा गया था. बाढड़ा मंडी में हैफेड ने किसानों से एक लाख 11 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की थी. जिसमें से 68 हजार क्विंटल गेहूं का ही मंडी से उठान हो पाया है. बाकी गेहूं का उठान नहीं होने से तीन रोज हुई बारिश में गेहूं भीग गया जिसके कारण गेहूं सड़ने लगा है.

आलम ये है कि मंडी में अधिकारियों की ओर से भरे हुए कट्टों को भी बारिश से बचाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. वहीं मंडी में बनी दुकानों की छतों का पानी भी मंडी में पड़े गेहूं में ही जा रहा था. ऐसे में गेहूं पूरी तरह से खराब होने लगा है. मंडी में पड़े गेहूं ऐसा हो चुका है कि उसे इंसान तो क्या पशु भी नहीं खाएंगे. वहीं गेहूं अब अच्छे गेहूं में मिलाकर कट्टों में भरा जा रहा है.

मंडी में ही स्टॉक करने के लिए पहुंचे हैफेड इंस्पेक्टर अमित नैन ने बताया कि बारिश से भीगा हुआ गेहूं पहुंच रहा है. 12 प्रतिशत नमी वाला गेहूं तो बिना काट के लिया जा रहा है. वहीं 14 फीसदी नमी वाला गेहूं काट के स्टॉक किया जा रहा है. 14 फीसदी से ज्यादा नमी वाले गेहूं को रिजक्ट किया जा रहा है.

Intro:बारिश से भीगने पर सडऩे लगा गेहूं, भीगे गेहूं के ही भरवाये जा रहे हैं कट्टे
- बाढड़़ा मंडी में हो चुकी है 1 लाख 11 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद
- 68 हजार क्विंटल गेहूं की हो पाया है उठान, भीगा गेहूं पहुंचने पर हैफेड अधिकारी कर रहे रिजक्ट
- कट्टों में सडऩे लगा है मंडी में पड़ा गेहूं, गुणवता भी हो रही है कम         
- हैफेड अधिकारी बोले, साफ और सुखा गेहूं ही लिया जाएगा
चरखी दादरी। जिले के कस्बा बाढड़़ा की अनाजमंडी में पड़ा गेहूं अब आढि़तयों और हैफेड अधिकारियों के लिए गले की फांस बनने लगा है। मंडी में पड़ा गेहूं तीन रोज पहले बारिश आने से पूरी तरह से भीग गया था। गेहूं के भीगने के बाद बिना सुखाए ही आढ़ती गेहूं की कट्टों में भराई करवा रहे हैं। वहीं, मंडी में भरे हुए कट्टों में गेहूं सडऩे लगा है। हालात तो यह है कि मंडी में बदबू के चलते वहां खड़ा होना भी दुश्वार हो रहा है। वहीं, वेयर हाऊस और मंडी शैड के नीचे गेहूं का स्टोक हैफेड द्वारा लगाया जा रहा है। भीगा गेहूं पहुंचने पर हैफेड अधिकारी वेयर हाऊस पहुंचने वाली गाडिय़ों को रिजक्ट कर वापिस भेज रहे हैं। ऐसे में आढ़ती और हैफेड अधिकारियों के बीच नोक-झोंक भी होने लगी है। Body:यहां बता दें कि जिले के कस्बा बाढड़़ा की अनाजमंडी में 15 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद सरकार द्वारा की गई थी। खरीद का काम हैफेड को सौंपा गया था। बाढड़़ा मंडी में हैफेड द्वारा किसानों से एक लाख 11 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें से 68 हजार क्विंटल गेहूं का ही मंडी से उठान हो पाया है। उठान नहीं होने से तीन रोज अच्छी बारिश आने से मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं पूरी तरह से भीग गया था। हालात तो यह थे कि मंडी में अधिकारियों द्वारा भरे हुए कट्टों को भी बारिश से भीगने से बचाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया था बल्कि मंडी में बनी दुकानों की छतों का पानी भी मंडी में पड़े गेहूं में ही जा रहा था। ऐसे में गेहूं पूरी तरह से खराब होने लगा है। मंडी में पड़े गेहूं के ऐसा हो चुका है कि उसे इंसान तो क्या पशु भी नहीं खाएंगे। वहीं, गेहूं अब अच्छे गेहूं में मिलाकर कट्टों में भरा जा रहा है।Conclusion:मंडी में ही स्टोक करने के लिए पहुंचे हैफेड इंस्पेक्टर अमित नैन ने बताया कि बारिश से भीगा हुआ गेहूं पहुंच रहा है। 12 प्रतिशत नमी वाला गेहूं तो बिना काट के लिए लिया जा रहा है और 14 प्रतिशत तक गेहूं काट के साथ स्टाक किया जा रहा है। 14 प्रतिशत से भी ज्यादा नमी वाला गेहूं भी आ रहा है जिसे रिजक्ट किया जा रहा है। मंडी में जो खराब गेहूं हो चुका है वह आढतियों का है, जिसे साफ करवाकर लेने का काम खरीद अधिकारी का है।
विजअल-1
तीन रोज पहले बारिश में भीगता मंडी में खुले में पड़ा गेहूं, मंडी की दुकानों की छतों का पानी गेहूं में जाते हुए फाइल कट-शॉट।
विजअल-2
मंडी में पड़ा गेहूं को बारिश से खराब हो चुका है, गेहूं की बनी हुई राख, कट्टों में रखा गेहूं खराब होते हुए और स्टाक के लिए सैड के नीचे रखने से पहले जांच करते हुए हैफेड के अधिकारियों के कट-शॉट।
बाइट-3
अमित नैन, इंस्पेक्टर हैफेड।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.