चरखी दादरी: जिले में ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि किसानों ने सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का विरोध करने का ऐलान किया है.
इसी कड़ी में चरखी दादरी में ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर जेजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित होना था. पुण्यतिथि का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाने की सूचना पर विरोध में किसान काले झंडे लेकर पहुंचे. विरोध के चलते जेजेपी ने पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
किसानों ने कहा कि किसान सरकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं. सरकार सार्वजनिक कार्यक्रम क्यों आयोजित कर रही है. किसानों ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो किसानों द्वारा विरोध जारी रखा जाएगा. बता दें कि आज चरखी दादरी के रोज गार्डन में जजपा द्वारा स्व. देवीलाल की पुण्यतिथि मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. यह कार्यक्रम किसानों के विरोध की भेंट चढ़ गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने किया माल्यार्पण
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और किसान नेता राजू मान ने संयुक्त रूप से कहा कि गठबंधन सरकार आपसी भाईचारे को खराब करने के लिए सावर्जनिक कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान सरकार की मंशा को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पहले CM पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन