ETV Bharat / state

STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली - चरखी दादरी क्राइम न्यूज

एसटीएफ पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने आरोपी पुलिकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं दादरी एसपी का कहना है कि अगर काम करेंगे तो कई बार गलती भी हो जाती है.

Charkhi Dadri STF fake encounter
STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 5:56 PM IST

चरखी दादरी: 7 फरवरी को दादरी के महेंद्रगढ़ चुंगी के पास ब्रेजा कार सवारों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश नहीं बल्कि एसटीएफ टीम के सदस्य थे. एसटीएफ पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में युवक की हत्या करने के मामले में जिला पुलिस ने पटाक्षेप किया है.

पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि पुलिस ने रोहतक एसटीएफ के सिपाही को गिरफ्तार करते हुए ब्रेजा गाड़ी और पिस्टल बरामद कर ली है.फर्जी एनकाउंटर में लिप्त एसटीएफ के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

मीडिया से बातचीत में दादरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतक एसटीएफ टीम विक्की हत्याकांड की मुखबरी पर दादरी में पहुंची थी और कार में सवार युवकों पर गोलियां चलाई गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था.

बता दें कि रविवार 7 फरवरी की रात को दादरी शहर के गौशाला क्षेत्र निवासी बिंदर उर्फ बिजेंद्र अपने साथी दिनेश और ध्यान सिंह के साथ आल्टो कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ चुंगी के पास एक चाय की दुकान पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: घर से मिलने के बहाने बाहर बुलाया, छात्र की गोली मारकर हत्या

इसी दौरान ब्रेजा कार में सवार हथियारबंद लोगों ने उनपर गोलियां चला दी. अचानक चली गोली से कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन इस हमले में कार सवार बिंदर उर्फ बिजेंद्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था.

इसके बाद सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और जांच के दौरान एसपी विनोद कुमार की अगुवाई में आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो ब्रेजा कार का नंबर मिला.

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश मच्छर को करनाल पुलिस ने किया ढेर

एसटीएफ की लापरवाही से हुई बेगुनाह की मौत

इसी आधार पर कार को ट्रेस किया गया तो वो कार रोहतक एसटीएफ के एक सदस्य की मिली जिस आधार पर फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ टीम में चार सदस्य शामिल थे.

एसपी विनोद कुमार की मानें तो रोहतक के बलियाणा में विक्की पंडित की हत्या को लेकर रोहतक एसटीएफ को मुखबरी मिली थी कि एक काले रंग की आल्टो कार में हत्या आरोपी दादरी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसी आधार पर एसटीएफ ने महेंद्रगढ़ चुंगी के पास खड़ी आल्टो कार पर फायरिंग कर दी थी जिसमें बिजेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए की अपने दोस्त की हत्या

परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी विनोद कुमार से मुलाकात की और कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एसटीएफ के सिर्फ एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि इस एनकाउंटर में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या

बता दें कि मृतक अपने मां बाप का एकलौता वारिस था जिसे एसटीएफ की लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं एसपी विनोद कुमार ने बेतुका से बयान देते हुए कहा कि ये सब कुछ गलतफैमी की वजह से हुआ है और काम करेंगे तो गलती तो होगी ही.

चरखी दादरी: 7 फरवरी को दादरी के महेंद्रगढ़ चुंगी के पास ब्रेजा कार सवारों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश नहीं बल्कि एसटीएफ टीम के सदस्य थे. एसटीएफ पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में युवक की हत्या करने के मामले में जिला पुलिस ने पटाक्षेप किया है.

पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि पुलिस ने रोहतक एसटीएफ के सिपाही को गिरफ्तार करते हुए ब्रेजा गाड़ी और पिस्टल बरामद कर ली है.फर्जी एनकाउंटर में लिप्त एसटीएफ के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

मीडिया से बातचीत में दादरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतक एसटीएफ टीम विक्की हत्याकांड की मुखबरी पर दादरी में पहुंची थी और कार में सवार युवकों पर गोलियां चलाई गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था.

बता दें कि रविवार 7 फरवरी की रात को दादरी शहर के गौशाला क्षेत्र निवासी बिंदर उर्फ बिजेंद्र अपने साथी दिनेश और ध्यान सिंह के साथ आल्टो कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ चुंगी के पास एक चाय की दुकान पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: घर से मिलने के बहाने बाहर बुलाया, छात्र की गोली मारकर हत्या

इसी दौरान ब्रेजा कार में सवार हथियारबंद लोगों ने उनपर गोलियां चला दी. अचानक चली गोली से कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन इस हमले में कार सवार बिंदर उर्फ बिजेंद्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था.

इसके बाद सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और जांच के दौरान एसपी विनोद कुमार की अगुवाई में आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो ब्रेजा कार का नंबर मिला.

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश मच्छर को करनाल पुलिस ने किया ढेर

एसटीएफ की लापरवाही से हुई बेगुनाह की मौत

इसी आधार पर कार को ट्रेस किया गया तो वो कार रोहतक एसटीएफ के एक सदस्य की मिली जिस आधार पर फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ टीम में चार सदस्य शामिल थे.

एसपी विनोद कुमार की मानें तो रोहतक के बलियाणा में विक्की पंडित की हत्या को लेकर रोहतक एसटीएफ को मुखबरी मिली थी कि एक काले रंग की आल्टो कार में हत्या आरोपी दादरी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसी आधार पर एसटीएफ ने महेंद्रगढ़ चुंगी के पास खड़ी आल्टो कार पर फायरिंग कर दी थी जिसमें बिजेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए की अपने दोस्त की हत्या

परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी विनोद कुमार से मुलाकात की और कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एसटीएफ के सिर्फ एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि इस एनकाउंटर में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या

बता दें कि मृतक अपने मां बाप का एकलौता वारिस था जिसे एसटीएफ की लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं एसपी विनोद कुमार ने बेतुका से बयान देते हुए कहा कि ये सब कुछ गलतफैमी की वजह से हुआ है और काम करेंगे तो गलती तो होगी ही.

Last Updated : Feb 9, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.