ETV Bharat / state

सफाई अभियान के नाम पर जलाया अस्पताल में कुड़ा, मरीजों और अन्य लोगों को हुई काफी परेशानी - government hospital

सामान्य अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से इन दिनों मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को संत निरंकारी भक्तों द्वारा सरकारी अस्पताल में सफाई अभियान के नाम पर कुड़ा एकत्रित किया गया और आग लगा दी गई. जिसके कारण अस्पताल परिसर व वार्डों में धूंआ ही धूंआ हो गया. जिसे लेकर मरीजों व आसपास के लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 7:38 PM IST

चरखी दादरी: शनिवार के दिन संत निरंकारी के भक्तों द्वारा सामान्य अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं नें कुड़ा एकत्रित कर आग लगा दी, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में आने वाले मरीजों और अन्य लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में ही कर्मचारी रोज सुबह कचरे को जमा कर उसमें आग लगा देते हैं. पिछले कई दिनों से अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने पर संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई कर जगह-जगह पर कुड़े का ढेर लगा दिया गया.

government hospitlal, charkhi dadri
अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा

इतना ही नहीं बल्कि कचरे के साथ-साथ अस्पताल में बची हुई दवाई के अवशेषों में भी आग लगा दी गई. इससे चारों तरफ धुंए के साथ- साथ बदबू फैल गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर में धुंआ इतना अधिक हो गया है कि मरीजों व आसपास के घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया. आग में दवाई के अवशेष जलाने से उठने वाले धुंए के कारण उनकी आंखों और शरीर पर जलन भी होने लगी.

इस बारे में जब संत निरंकारी भक्तों से बात की तो उनका तर्क था कि हमने तो सफाई अभियान चलाया है, कोई बुरा कार्य तो नहीं किया. साथ ही भक्तों ने कहा कि कूड़े में आग लगाना गलत थोड़ी है.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा
वहीं सिविल अस्पताल में सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई अभियान की बात जरुर की गई थी, लेकिन इन्होंने कचरे के ढेर में आग लगाई तो ये गलत बात है. इससे मरीजों को तकलीफ होना लाजिमी है.

चरखी दादरी: शनिवार के दिन संत निरंकारी के भक्तों द्वारा सामान्य अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं नें कुड़ा एकत्रित कर आग लगा दी, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में आने वाले मरीजों और अन्य लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में ही कर्मचारी रोज सुबह कचरे को जमा कर उसमें आग लगा देते हैं. पिछले कई दिनों से अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने पर संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई कर जगह-जगह पर कुड़े का ढेर लगा दिया गया.

government hospitlal, charkhi dadri
अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा

इतना ही नहीं बल्कि कचरे के साथ-साथ अस्पताल में बची हुई दवाई के अवशेषों में भी आग लगा दी गई. इससे चारों तरफ धुंए के साथ- साथ बदबू फैल गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल परिसर में धुंआ इतना अधिक हो गया है कि मरीजों व आसपास के घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया. आग में दवाई के अवशेष जलाने से उठने वाले धुंए के कारण उनकी आंखों और शरीर पर जलन भी होने लगी.

इस बारे में जब संत निरंकारी भक्तों से बात की तो उनका तर्क था कि हमने तो सफाई अभियान चलाया है, कोई बुरा कार्य तो नहीं किया. साथ ही भक्तों ने कहा कि कूड़े में आग लगाना गलत थोड़ी है.

अस्पताल परिसर में जलाया कुड़ा
वहीं सिविल अस्पताल में सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई अभियान की बात जरुर की गई थी, लेकिन इन्होंने कचरे के ढेर में आग लगाई तो ये गलत बात है. इससे मरीजों को तकलीफ होना लाजिमी है.

---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sat 23 Feb, 2019, 16:15
Subject: सामान्य अस्पताल परिसर में ही जलाया जा रहा है बायोवेस्ट और कूड़ा-कर्कट
To:


Download link 
https://we.tl/t-57g7l6BzVD  

सफाई कर कुड़ा जलाया, अस्पताल में मरीजों को हुई परेशानी
: सामान्य अस्पताल परिसर में ही जलाया जा रहा है बायोवेस्ट और कूड़ा-कर्कट
चरखी दादरी। सामान्य अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही इन दिनों मरीज पर भारी पड़ रही है। शनिवार को संत निरंकारी भक्तों द्वारा दादरी के सरकारी अस्पताल में सफाई अभियान के नाम पर कुड़ा एकत्रित किया और आग लगा दी। जिसके कारण अस्पताल परिसर व वार्डों में धूंआ ही धूंआ हो गया। जिसे लेकर मरीजों व आसपास के लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। इस बारे में जब संत निरंकारी भक्तों से पूछा गया तो इनका तर्क था कि हमने तो सफाई अभियान चलाया है कोई बुरा कार्य तो नहीं किया। कूड़े में आग लगाना गलत थोड़े ही है।
अस्पताल में आने वाले मरीज अन्य लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में ही बने कर्मचारी रोज सुबह कचरे को जमा कर उसमें आग लगा देते है। पिछले कई दिनों से अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने पर संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई कर जगह-जग कुड़े के ढेर लगा दिए। इतना ही नहीं बल्कि कचरे के साथ-साथ अस्पताल में बची हुई दवाई के अवशेषों में भी आग लगा दी। इससे चारों तरफ धुंआ के साथ साथ बदबू फैल गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में धुंआ इतना अधिक हो गया है कि मरीजों व आसपास के घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया। आग में दवाई के अवशेष जलाने से उठने वाले धुंए के कारण उनकी आंखों शरीर पर जलन भी होने लगी। 
इस बारे में जब संत निरंकारी भक्तों से बात की तो इनका तर्क था कि हमने तो सफाई अभियान चलाया है कोई बुरा कार्य तो नहीं किया। कूड़े में आग लगाना गलत थोड़े ही है। परिसर में मौजूद अन्य लोगों को कहना था कि धुंअे के कारण सांस तक लेने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं सिविल अस्पताल में सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि संत निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई अभियान की जरूर बात की थी। इन्होंने कचरे के ढेर में आग लगाई तो ये गलत बात है। इससे मरीजों को तकलीफ होना लाजिमी है। 
विजवल:- 1
सामान्य अस्पताल, सफाई करते, कुड़े के ढेर लगाते, आग लगाते व अस्पताल परिचार में धूंआ ही धूंआ के कट शाटस
बाईट:- 2
संजय कुमार, मरीज
बाईट:- 3
संत निरंकारी भक्त

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.