चरखी दादरी: पिछले दिनों बर्बाद हुई कपास की फसल की गिरदावरी को लेकर किसानों में खासा रोष बना हुआ है. किसानों का आरोपी है कि तहसीलदार ने बर्बाद कपास की फसल की गिरदावरी में धांधली की है. जिसके बाद किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका.
इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान भाकियू ने चेतावनी दी कि अगर दोषी राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भाकियू के जिलाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में पदाधिकारी एकजुट होते हुए थे.
प्रदर्शनकारी दादरी शहर के रोहतक चौक पर पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम का पुतला फूंकते हुए कृषि अध्यादेशों का विरोध किया और गिरदावरी को लेकर राजस्व अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया. साथ ही प्रशासन से इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- भिवानी: दौड़ लगा रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
जगबीर घसोला ने कहा कि पिछले दिनों बर्बाद हुई फसलों की गिरदवारी राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घर बैठकर तैयार की है. गिरदावरी में बड़े स्तर पर धांधली की गई है. इस मामले की उच्च स्तर पर जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो. इसके अलावा कृषि अध्यादेशों में संसोधन करने व महम विधायक बलराज कुंडू पर दर्ज एफआईआर वापिस लेने की मांग की गई है.