ETV Bharat / state

कविता ने किया बलाली गांव का नाम रौशन, चुनी गई मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:15 PM IST

बलाली की रहने वाली कविता ने गांव का नाम रौशन किया है. कविता को मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 के खिताब से नवाजा गया है. ये सौंदर्य प्रतियोगिता हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित की गई थी.

Mrs. Star Fame India 2020
कविता ने किया बलाली गांव का नाम रौशन

चरखी दादरी: दादरी के बलाली गांव की फौगाट बहनों ने जहां कुश्ती में गांव का नाम रौशन किया है. वहीं, अब इसी गांव की एक और बेटी कविता बलाली ने मिसेज स्टार फेम इंडिया की सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. जिसके बल पर वो प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ कर अव्वल रही.

कविता ने पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था. अपनी प्रतिभा के दम पर कविता ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया.

कविता ने किया बलाली गांव का नाम

सिंगिंग और अभिनय का शौक रखती हैं कविता

मूलरूप से दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली कविता फिलहाल चंडीगढ में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही हैं. कविता के पति बलविंदर सिंह संधु पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं, कविता भी जूनियर लैक्चरर हैं. मसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का खिताब जीतने वाली कविता सिंगिंग और अभिनय का भी शौक रखी हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी आवाज में पंजाबी गाना भी गाया है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

ये भी पढ़िए: यस बैंक संकट: अर्थव्यवस्था को लेकर IAS ऑफिसर अशोक खेमका ने सरकार को घेरा

वहीं कविता ने अपनी कामयाबी के लिए पति बलविंदर सिंह संधु के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि पति बलविंदर सिंह ने हर मुश्किल राह में पूरा साथ दिया है, जिसके बूते वो आज इस मकाम तक पहुंची है.

चरखी दादरी: दादरी के बलाली गांव की फौगाट बहनों ने जहां कुश्ती में गांव का नाम रौशन किया है. वहीं, अब इसी गांव की एक और बेटी कविता बलाली ने मिसेज स्टार फेम इंडिया की सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. जिसके बल पर वो प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ कर अव्वल रही.

कविता ने पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था. अपनी प्रतिभा के दम पर कविता ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया.

कविता ने किया बलाली गांव का नाम

सिंगिंग और अभिनय का शौक रखती हैं कविता

मूलरूप से दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली कविता फिलहाल चंडीगढ में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही हैं. कविता के पति बलविंदर सिंह संधु पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं, कविता भी जूनियर लैक्चरर हैं. मसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का खिताब जीतने वाली कविता सिंगिंग और अभिनय का भी शौक रखी हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी आवाज में पंजाबी गाना भी गाया है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

ये भी पढ़िए: यस बैंक संकट: अर्थव्यवस्था को लेकर IAS ऑफिसर अशोक खेमका ने सरकार को घेरा

वहीं कविता ने अपनी कामयाबी के लिए पति बलविंदर सिंह संधु के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि पति बलविंदर सिंह ने हर मुश्किल राह में पूरा साथ दिया है, जिसके बूते वो आज इस मकाम तक पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.