ETV Bharat / state

लोकसभा के दंगल में उतरना चाहती हैं दंगल गर्ल बबीता फोगाट, कहा- पार्टी जो कहेगी, वो करूंगी

Babita Phogat wants to Contest Election : दंगल गर्ल और हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बबीता फोगाट ने कहा है कि हाईकमान उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, वो उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाएंगी.

Babita Phogat wants to Contest Election Haryana Dangal Girl and Bjp Leader Charkhi Dadri
बबीता फोगाट लड़ना चाहती हैं लोकसभा का चुनाव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 10:02 PM IST

लोकसभा के दंगल में उतरने की जताई इच्छा

चरखी दादरी : दंगल गर्ल और हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी दंगल गर्ल ने पिछले साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था.

लोकसभा का दंगल लड़ना चाहती हैं दंगल गर्ल : दरअसल हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट चरखी दादरी में बीजेपी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंची हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे आने वाले लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है, बस उन्हें आलाकमान से हरी झंडी का इंतज़ार है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता फील्ड में उतरते हुए काफी ज्यादा मेहनत भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने लोकसभा के रण में हाथ आजमाने की बात कही हो. यही बात वे पिछली दफा दिसंबर में भी बोल चुकी हैं.

विधानसभा चुनाव में मिली थी हार : हालांकि इससे पहले भी दंगल गर्ल ने विधानसभा चुनाव के दंगल में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और 24,786 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही थीं. इसके बाद सरकार ने बबीता फोगाट को हरियाणा महिला विकास निगम का चेयरमैन बना दिया था. विधानसभा चुनाव हार चुकी बबीता अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ना चाहती है. वहीं डब्ल्यूएफआई के मामले में खेल मंत्रालय के फैसले को बबीता फोगाट ने सराहा और कहा कि खिलाड़ियों के पक्ष में अच्छा फैसला लिया गया है. विनेश फोगाट का नाम लिये बगैर दंगल गर्ल ने कहा कि सब खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए. ऐसे फैसलों से खिलाड़ियों का भविष्य बनेगा.

ये भी पढ़ें : क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी बबीता फोगाट? बोली- अब चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है

लोकसभा के दंगल में उतरने की जताई इच्छा

चरखी दादरी : दंगल गर्ल और हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी दंगल गर्ल ने पिछले साल दिसंबर में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था.

लोकसभा का दंगल लड़ना चाहती हैं दंगल गर्ल : दरअसल हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट चरखी दादरी में बीजेपी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंची हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे आने वाले लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है, बस उन्हें आलाकमान से हरी झंडी का इंतज़ार है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता फील्ड में उतरते हुए काफी ज्यादा मेहनत भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने लोकसभा के रण में हाथ आजमाने की बात कही हो. यही बात वे पिछली दफा दिसंबर में भी बोल चुकी हैं.

विधानसभा चुनाव में मिली थी हार : हालांकि इससे पहले भी दंगल गर्ल ने विधानसभा चुनाव के दंगल में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और 24,786 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही थीं. इसके बाद सरकार ने बबीता फोगाट को हरियाणा महिला विकास निगम का चेयरमैन बना दिया था. विधानसभा चुनाव हार चुकी बबीता अब भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ना चाहती है. वहीं डब्ल्यूएफआई के मामले में खेल मंत्रालय के फैसले को बबीता फोगाट ने सराहा और कहा कि खिलाड़ियों के पक्ष में अच्छा फैसला लिया गया है. विनेश फोगाट का नाम लिये बगैर दंगल गर्ल ने कहा कि सब खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए. ऐसे फैसलों से खिलाड़ियों का भविष्य बनेगा.

ये भी पढ़ें : क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी बबीता फोगाट? बोली- अब चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है

Last Updated : Jan 7, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.