ETV Bharat / state

बबीता फोगाट ने 7 नहीं विवेक सुहाग के साथ लिए 8 फेरे, जानिए क्यों

दंगल गर्ल बबीता फोगाट रविवार देर शाम 8 फेरे लेकर भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया.

babita phogat take eight round with wrestler vivek suhag
बबीता और विवेक ने लिए 8 फेरे
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:17 AM IST

चरखी दादरी: दंगल गर्ल बबीता फोगाट और विवेक सुहाग पवित्र बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर आठ फेरे लिए. आमतौर पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अग्नि के 7 फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी की जाती है, लेकिन बबीता और विवेक ने मिसाल पेश करते हुए अग्नि के आठ फेरे लिए.

बबीता और विवेक ने लिए 8 फेरे
ये आठवां फेरा बेटियों को किसी से कम नहीं समझने के लिए था. ये फेरा ये बात याद दिलाने के लिए था कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है. इस आठवें फेरे के साथ बबीता और विवेक ने लोगों को ये बताने की कोशिश की कि बेटियां हर क्षेत्र में परचम गाड़ सकती है. बस उन्हें एक मौके की जरूर होती है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

गीता भी ले चुकीं हैं अग्नि के 8 फेरे
बबीता फोगाट ने बताया कि उन्होंने आठवां फेरा अपने पिता माहवीर फोगाट की इच्छा पर लिया है. उनके पिता ये चाहते थे की आठवें फेरे के जरिए लोगों को लड़कियों के प्रति जागरुक किया जाए. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब फोगाट फैमली में आठ फेरे लिए गए हो, इससे पहले भी पहलवान माहवीर फोगाट की बड़ी बेटी गीता फोगाट की शादी के वक्त भी आठ फेरे लिए गए थे.

21 लोगों की बारात लेकर दुल्हन लेने आए विवेक
विवेक सुहाग भी सिर्फ 21 लोगों की बारात लेकर बबीता को लेने पहुंचे. खास बात ये रही की बबीता और विवेक ने 7 की जगह 8 फेरे लिए. ये आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित दहेज कुप्रथा के खिलाफ था. बता दें कि इससे पहले बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट ने भी पवन के साथ 8 फेरे ही लिए थे.

हरियाणवी रीति-रिवाज से शादी
वैसे तो पूरी शादी में हरियाणवी रीति-रिवाज देखने को मिले. फिर चाहे वो बान की रस्म हुआ या फिर मेंहदी. इसके अलावा खास बात ये रही की शादी में रंग बिरंगी लाइटें तो लगाई गई, लेकिन न डीजे लगाया गया और ना ही बाजा बजा.

ये भी पढ़िए: विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

शादी में परोसा गया देसी खाना

शादी में आए मेहमानों को हरियाणवी खाना परोसा गया. शादी के मेन्यू में बाजरे की रोटी, चूरमा, केसर की खीर और कचरी की स्पेशल चटनी तैयार की गई थी. इसके अलावा मिस्सी रोटी, सरसों और हरे चने का साग, मक्खन, लस्सी, छाछ, गाजर का हलवा, खीर, जूस, रायता, सलाद और गुड़ शामिल था.

पौधा रोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश
सभी रस्में पूरी करने के बाद बबीता और विवेक ने मिलकर पौधा रोपण भी किया. नवविवाहित जोड़े ने अपने पिता महावीर पहलवान के अखाड़े के नजदीक ही पौधा लगाया और उसमें पानी डाला. बबीता ने कहा कि अखाड़े में पहलवान बनने के लिए स्वच्छ वातारवण भी चाहिए होता है, इसलिए अखाड़े के पास पेड़ होंगे तो वातावरण और भी अच्छा रहेगा.

चरखी दादरी: दंगल गर्ल बबीता फोगाट और विवेक सुहाग पवित्र बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर आठ फेरे लिए. आमतौर पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अग्नि के 7 फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी की जाती है, लेकिन बबीता और विवेक ने मिसाल पेश करते हुए अग्नि के आठ फेरे लिए.

बबीता और विवेक ने लिए 8 फेरे
ये आठवां फेरा बेटियों को किसी से कम नहीं समझने के लिए था. ये फेरा ये बात याद दिलाने के लिए था कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती है. इस आठवें फेरे के साथ बबीता और विवेक ने लोगों को ये बताने की कोशिश की कि बेटियां हर क्षेत्र में परचम गाड़ सकती है. बस उन्हें एक मौके की जरूर होती है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

गीता भी ले चुकीं हैं अग्नि के 8 फेरे
बबीता फोगाट ने बताया कि उन्होंने आठवां फेरा अपने पिता माहवीर फोगाट की इच्छा पर लिया है. उनके पिता ये चाहते थे की आठवें फेरे के जरिए लोगों को लड़कियों के प्रति जागरुक किया जाए. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब फोगाट फैमली में आठ फेरे लिए गए हो, इससे पहले भी पहलवान माहवीर फोगाट की बड़ी बेटी गीता फोगाट की शादी के वक्त भी आठ फेरे लिए गए थे.

21 लोगों की बारात लेकर दुल्हन लेने आए विवेक
विवेक सुहाग भी सिर्फ 21 लोगों की बारात लेकर बबीता को लेने पहुंचे. खास बात ये रही की बबीता और विवेक ने 7 की जगह 8 फेरे लिए. ये आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित दहेज कुप्रथा के खिलाफ था. बता दें कि इससे पहले बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट ने भी पवन के साथ 8 फेरे ही लिए थे.

हरियाणवी रीति-रिवाज से शादी
वैसे तो पूरी शादी में हरियाणवी रीति-रिवाज देखने को मिले. फिर चाहे वो बान की रस्म हुआ या फिर मेंहदी. इसके अलावा खास बात ये रही की शादी में रंग बिरंगी लाइटें तो लगाई गई, लेकिन न डीजे लगाया गया और ना ही बाजा बजा.

ये भी पढ़िए: विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

शादी में परोसा गया देसी खाना

शादी में आए मेहमानों को हरियाणवी खाना परोसा गया. शादी के मेन्यू में बाजरे की रोटी, चूरमा, केसर की खीर और कचरी की स्पेशल चटनी तैयार की गई थी. इसके अलावा मिस्सी रोटी, सरसों और हरे चने का साग, मक्खन, लस्सी, छाछ, गाजर का हलवा, खीर, जूस, रायता, सलाद और गुड़ शामिल था.

पौधा रोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश
सभी रस्में पूरी करने के बाद बबीता और विवेक ने मिलकर पौधा रोपण भी किया. नवविवाहित जोड़े ने अपने पिता महावीर पहलवान के अखाड़े के नजदीक ही पौधा लगाया और उसमें पानी डाला. बबीता ने कहा कि अखाड़े में पहलवान बनने के लिए स्वच्छ वातारवण भी चाहिए होता है, इसलिए अखाड़े के पास पेड़ होंगे तो वातावरण और भी अच्छा रहेगा.

Intro:बबीता-विवेक ने बेटी बचाने के साथ लिया आंठवा फेरा
: बबीता फौगाट व विवेक शादी के बंधन में बंधे
चरखी दादरी: दंगल गर्ल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान व भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने रविवार को अपने पैतृक गांव बलाली में भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ आठवां फेरा लेते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया। इस दौरान नवदंपती ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया। दोनों ने गांव बलाली में साधारण व पारम्परिक रीति-रिवाज, बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है।Body:अंतर्राष्ट्रीय फौगाट बहनों में दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फौगाट की रविवार को दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी विधी-विधान व पारम्परिक परम्परा अनुसार विवेक सुहाग संग साधारण तरीके से शादी हुई। शादी की सभी रस्में साधारण व हिंदू रीतिरिवाज अनुसार हुई। बबीता के अपने पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की। शादी में विवेक सुहाग 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई पहलवान व खिलाड़ी भी शामिल हुए। घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में बबीता व विवेक ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। बबीता की शादी पूरे हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ की गई। गीता फौगाट के विवाह की तरह बबीता फौगाट ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए।
बाक्स:-
साधारण शादी व फिजूलखर्ची से बचने की दी सीख
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतने वाली बबीता फौगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट ने बताया कि शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान रखते हुए किया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि दिखावे के बजाए घर में बेटी पैदा होने पर उसको पढ़ाने में अपनी शान समझें।
बाक्स:-
विवेक 21 बारातियों के साथ पहुंचे
बबीता को दुल्हन बनाने के लिए विवेक सुहाग 21 बारातियों के साथ गांव बलाली में पहुंचे। इस दौरान विवेक ने बताया कि वह बिना दहेज शादी कर रहे हैं। शादी में उसके निजी रिश्तेदार व परिवार के 21 बाराती आए हैं।Conclusion:बाक्स:-
बबीता-विनेश की पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने की मुहिम
बबीता फौगाट व विनेश ने शादी के दौरान अलग-अलग पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। बबीता के पिता महाबीर पहलवान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण बचाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस बार शादी में दुल्हा-दुल्हन ने पौधे लगाए हैं।
बाक्स :
बिना गाजे-बाजे के पहुंचे बाराती
बबीता फौगाट को लेने पहुंचे उनके हमसफर विवेक सुहाग 21 बारातियों के साथ गांव बलाली में पहुंचे। इसके अलावा शादी में बबीता की ओर से विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया, गीता फौगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फौगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी और विदेशी कोच जर्जिया के साको बैनजीनियस सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए।
विजवल:- 1
शादी में पहुंचे पहलवान व विदेशी कोच, शादी से पूर्व पोज में बबीता, बारात लेकर पहुंचे विवेक ढुकाव पर, वर माला व फेरों के कट शाटस
बाईट:- 2
बजरंग पुनिया, रेसलर
बाईट:- 3
साको बैनजीनियस, विदेशी कोच
बाईट:- 4
बबीता फौगाट, दंगल गर्ल
बाईट:- 5
महाबीर फौगाट, बबीता पिता
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.