ETV Bharat / state

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी बबीता फोगाट? बोली- अब चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 9:27 PM IST

Babita Phogat on Lok Sabha Elections 2024: महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव प्रतिक्रिया दी है. चरखी दादरी में उन्होंने इशारों ही इशारों में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई.

babita-phogat-on-lok-sabha-elections-2024-in-charkhi-dadri-haryana
क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी बबीता फोगाट?
'चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है'

चरखी दादरी: बीजेपी नेता और महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बबीता फोगाट ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार उनकी अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि से संसद तक पहुंचने तमन्ना है. पार्टी हाईकमान अगर उन्हें मौका देती है, तो वो पिछली हार को भुलाकर क्षेत्र में विकास करवाने के लिए तैयार हैं.

विधानसभा चुनाव में ली हार पर पर उन्होंने कहा कि मजह तीन महीने में चरखी दादरी के लोगों ने मुझे 25 हजार से ज्यादा वोट दिए थे. जो मेरे लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हार को गले नहीं लगाना और जीत को सिर पर नहीं बैठाना. इसी संकल्प के साथ मैं भविष्य की राजनीति करूंगी.

लोकसभा चुनाव में टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान ने करना है. पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वो मान्य होगा. उनके फैसले का हमेशा सम्मान किया जाएगा. बाकी चरखी दादरी की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया था और भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में जिस विश्वास के भरोसे मुझे भेजा है. चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को देना है.- बबीता फोगाट, बीजेपी नेता

दरअसल दंगल गर्ल बीजेपी नेता चरखी दादरी के खेड़ी बूरा गांव में सांगू धाम पर आयोजित प्रतिमा अनावरण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंची थी. सांगवान खाप के प्रधान व दादरी विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में प्रतिभाओं को सम्मानित किया और दादा सांगू की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान बबीता फोगाट ने कहा कि वो और उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

बबीता फोगाट ने पार्टी द्वारा दरकिनार करने के सवाल पर कहा कि यूपी में मुझे सह प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी मिली. राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी दी और पार्टी को विश्वास के साथ जीत दिलाई. बबीता ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं और बीजेपी की चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सुलझ गया अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का विवाद!

'चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है'

चरखी दादरी: बीजेपी नेता और महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बबीता फोगाट ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार उनकी अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि से संसद तक पहुंचने तमन्ना है. पार्टी हाईकमान अगर उन्हें मौका देती है, तो वो पिछली हार को भुलाकर क्षेत्र में विकास करवाने के लिए तैयार हैं.

विधानसभा चुनाव में ली हार पर पर उन्होंने कहा कि मजह तीन महीने में चरखी दादरी के लोगों ने मुझे 25 हजार से ज्यादा वोट दिए थे. जो मेरे लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हार को गले नहीं लगाना और जीत को सिर पर नहीं बैठाना. इसी संकल्प के साथ मैं भविष्य की राजनीति करूंगी.

लोकसभा चुनाव में टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान ने करना है. पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वो मान्य होगा. उनके फैसले का हमेशा सम्मान किया जाएगा. बाकी चरखी दादरी की जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया था और भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में जिस विश्वास के भरोसे मुझे भेजा है. चरखी दादरी की जनता का विश्वास जीतना है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को देना है.- बबीता फोगाट, बीजेपी नेता

दरअसल दंगल गर्ल बीजेपी नेता चरखी दादरी के खेड़ी बूरा गांव में सांगू धाम पर आयोजित प्रतिमा अनावरण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंची थी. सांगवान खाप के प्रधान व दादरी विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में प्रतिभाओं को सम्मानित किया और दादा सांगू की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान बबीता फोगाट ने कहा कि वो और उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

बबीता फोगाट ने पार्टी द्वारा दरकिनार करने के सवाल पर कहा कि यूपी में मुझे सह प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी मिली. राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी दी और पार्टी को विश्वास के साथ जीत दिलाई. बबीता ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं और बीजेपी की चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सुलझ गया अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का विवाद!

Last Updated : Dec 10, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.