चरखी दादरी: बबीता फोगाट को प्रदेश सरकार द्वारा खेल उपनिदेशक बनाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया. दंगल गर्ल बबीता फोगाट चरखी दादरी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, जिसमें वो तीसरे स्थान पर रही. कभी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर होते हुए खेल कोटे से डीएसपी का पद मांगने वाली बबीता फौगाट को अब सरकार द्वारा खेल उपनिदेशक बनाया गया है.
बबीता फोगाट कहती हैं कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान दिया. सीएम ने खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हुए उनको उपनिदेशक बनाया है. उन्होंने कहा कि खेल नीति में बदलाव लाना हो या फिर खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान करवाना हो, वो हमेशा तैयार रहेंगी.
बबीता ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने को ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि सरकार के इस फैसले से महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. ताकि वे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा सकें. बबीता ने कहा कि महिलाओं के हितों को लेकर वे लगातार उनके साथ खड़ी रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-इन 5 गांवों ने दिए 'हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' में 50 करोड़, जानें इन गावों के हालात