चरखी दादरी: हंसावास खुर्द गांव में एक साल से रिलेशनशिप में रह रही है एक महिला और एक व्यक्ति पर चाकू व रॉड से हमला किया (Attack On Man And Woman In Hansapur Village) गया. दोनों को घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर दोनों के बयान दर्ज किए. पुलिस की मौजूदगी में पीड़ितों ने कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. पीड़ितों ने सरपंच पर दरिंदगी का आरोप लगाते हुए अपनी जान का खतरा बताया. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. हमले में घायल पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मै पिछले एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा हूं. उसका अपनी पत्नी के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. वह अपने हंसावास खुर्द गांव चरखीदारी में एक महिला के साथ रिलेशनशिप में रह रहा (Live in relationship In Charkhi Dadri) है.
पीड़ित ने बताया कि 19 अगस्त की रात को उसकी पत्नी उसके तीन भाई, उसकी भाभी और गांव का सरपंच विजय शर्मा ने मिलकर उसके घर में घुसकर चाकू व रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद सरपंच ने उसकी लिवइन पार्टनर महिला के कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद सरपंच उसे कमरे में लेकर गया. इसके बाद सरपंच ने उसकी लिव इन पार्टनर महिला के साथ अश्लीलता की (Obscenity from woman In Charkhi Dadri) किया.
हमले में घायल व्यक्ति ने बताया कि जब सपना के साथ सरपंच गलत काम कर रहा था. उस दौरान उसकी पत्नी के भाई से बुरी तरह पीट रहे थे. इस दौरान सिर में चोट लगने वो बेहोश हो गया. इसके उन्होंने मुझे घर से बाहर फेंक दिया था. जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसकी लिवइन पार्टनर भी बगल में पड़ी हुई थी. इस दौरान उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे. इसके बाद उसने महिला को अपनी टी शर्ट पहनाई और उसे अपने माता पिता के पास ले गया.
पीड़ित ने बताया कि यहां उसने अपने पैरेंट्स को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने ही उन दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. पहले उन्हें दादरी ले जाया जहां से उन्हें रोहतक लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं इस पूरे मामले के बारे को लेकर डीएसपी देशराज ने फोन पर बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कोर्ट में जज के समक्ष पीडि़तों के बयान दर्ज करवाए है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.