ETV Bharat / state

आशीष डागर ने UPSC में मारी बाजी, 536वां रैंक लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन

आशीष डागर ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है. आशीष की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है. आईआईटी कानपुर कॉलेज इंजीनियरिंग की डिग्री से ली थी. 12वीं तक की पढ़ाई आशीष ने दादरी से ही की है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 7:37 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 8:11 AM IST

आशीष डागर

चरखी दादरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के शुक्रवार देर सांय जारी रिजल्ट में दादरी के गांव मिसरी निवासी आशीष डागर ने शानदार सफलता हासिल की है. आशीष ने 536वीं रैंक हासिल की है. आशीष की सफलता से उसके परिवार, गांव व दादरी जिले में खुशी का माहौल है.

गांव मिसरी के एक सामान्य परिवार में जन्मे आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त की. इसके बाद अपने फौजी पिता के साथ बाहर चले गए और बारहवीं तक की शिक्षा अलग-अलग स्थानों से की तथा इंजीनियरंग की डिग्री कानपुर के आईआईटी से प्राप्त की. इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद ही आशीष ने यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दी.

आशीष इस समय दिल्ली में है. आशीष ने कड़ी मेहनत से तैयारी की थी. जिसके परिणाम स्वरूप यूपीएससी के परिणाम में 536वीं रैंक के साथ सफलता मिली है.

चरखी दादरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के शुक्रवार देर सांय जारी रिजल्ट में दादरी के गांव मिसरी निवासी आशीष डागर ने शानदार सफलता हासिल की है. आशीष ने 536वीं रैंक हासिल की है. आशीष की सफलता से उसके परिवार, गांव व दादरी जिले में खुशी का माहौल है.

गांव मिसरी के एक सामान्य परिवार में जन्मे आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त की. इसके बाद अपने फौजी पिता के साथ बाहर चले गए और बारहवीं तक की शिक्षा अलग-अलग स्थानों से की तथा इंजीनियरंग की डिग्री कानपुर के आईआईटी से प्राप्त की. इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद ही आशीष ने यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दी.

आशीष इस समय दिल्ली में है. आशीष ने कड़ी मेहनत से तैयारी की थी. जिसके परिणाम स्वरूप यूपीएससी के परिणाम में 536वीं रैंक के साथ सफलता मिली है.

Download link 
2 files 
YNR_UDTA_HARYANA_02.
YNR_UDTA HARYANA_01

SLUG.  YNR_ UDTA HARYANA ( Exclusive
REPORTER    RAJNI SONI
FEED.  WETRANSFER LINK

एंकर.   पंजाब के बाद नशे की हवाएं अब हरियाणा के युवाओं की नसों में भी दौड़ने लगी हैं जिसके चलते लगता है कि अब हरियाणा भी उड़ने लगा है।

वीओ  देश की एकता व अखंडता को खंड खंड करने पर तुली विदेशी ताकतें हमारे युवाओं की नसों में नशा चढ़ा कर हमारी युवा पीढ़ी को कमजोर करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। पहले पाकिस्तान के साथ सटे पंजाब में और अब उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड व हिमाचल की सीमाओं से सटे हरियाणा के यमुनानगर में नशे के सौदागरों ने अपने पांव पसार लिए हैं। यमुनानगर ही नहीं बल्कि आसपास के बड़े कस्बों में भी युवाओं की नसों में नशे का जहर उड़ेला जा रहा है। हमारे चैनल के पास एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिस में   साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार नशे के सौदागर अपने कार्य को खाकी से बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यमुना नगर के बीचोंबीच स्थित आजाद नगर क्षेत्र का है। इस वायरल वीडियो से जहां बुद्धिजीवी सकते में है क्योंकि देश के साथ साथ जिले का युवा अपना भविष्य नशे में उजाड़ रहा है  वही खाकी ने भी इस पर तुरंत संज्ञान लिया है । जिला अधिक्षक कुलदीप यादव ने इस वीडियो के आधार पर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें गठित की है ।इतना ही नही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए इन टीमों के साथ साथ सीआईए ,सीआईडी विभाग के जवानों को भी इस काम पर लगा दिया है।

बाईट एस पी कुलदीप यादव
Last Updated : Apr 6, 2019, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.