चरखी दादरी: जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां दीवाली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट सहित पार्टी के नेता भी मौजूद थे.
बरोदा उपचुनाव में हुई हार का किया जाएगा विश्लेषण: अजय चौटाला
इस दौरान बरोदा उपचुनाव में गठबंधन सरकार की हुई हार पर बोलते हुए अजय चौटाला ने कहा कि बरोदा में हार कैसे हुई, इसका मिल-बैठकर विश्लेषण किया जाएगा. पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को मिली वोटों को आधार बनाया जाएगा और जहां खामियां रही हैं, उनको पूरा करेंगे और भविष्य में दोगुने जोश के साथ आगे बढ़ेंगे.
जेजेपी ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया:अजय चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि जजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनको पूरा करने का सिलसिला जारी है. जहां युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिया है, वहीं महिलाओं को पूरा मान-सम्मान दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया था लेकिन अब दोगुने जोश के साथ जहां विकास की रफ्तार बढ़ाएंगे वहीं कार्यकर्ताओं के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़िए: राजकुमार सैनी समेत 12 की जमानत जब्त, नोटा को 10 प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले