ETV Bharat / state

गोल्ड जीतने के बाद बोली मनु भाकर, कहा- तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं रिकॉर्ड - manu bhakar

एक बार फिर जिले की बेटी मनु भाकर ने देश का मान बढ़ाया है. इस निशानेबाज ने तीसरी बार अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है.

योगा करती निशानेबाज मनु भाकर
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 12:46 PM IST

चरखी दादरी: ताइपै के ताओयुआन में हुई 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कमाल कर दिखाया और तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

परिवार वालों ने जताई खुशी
जब निशानेबाज मनु चरखी दादरी पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों ने मनु की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. दादरी की बेटी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने इससे एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था.

क्लिक कर सुनिए अपनी कामयाबी पर निशानेबाज ने क्या कहा

तोड़ने के लिए बनता है रिकॉर्ड
इस दौरान जब मनु भाकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनका ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है. इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है.

चरखी दादरी: ताइपै के ताओयुआन में हुई 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कमाल कर दिखाया और तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

परिवार वालों ने जताई खुशी
जब निशानेबाज मनु चरखी दादरी पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों ने मनु की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. दादरी की बेटी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने इससे एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था.

क्लिक कर सुनिए अपनी कामयाबी पर निशानेबाज ने क्या कहा

तोड़ने के लिए बनता है रिकॉर्ड
इस दौरान जब मनु भाकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनका ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है. इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Thu 4 Apr, 2019, 11:45
Subject: मनु का परर्फोमेंस पर फोकस ने तोड़ा विश्व रिकार्ड : मनु भाकर ने फिर दिखाया कमाल
To:


Download link 
https://we.tl/t-C96NYltXXl  

मनु का परर्फोमेंस पर फोकस ने तोड़ा विश्व रिकार्ड
: मनु भाकर ने फिर दिखाया कमाल, अपना ही रिकार्ड तोडक़र बनाया नया विश्व रिकार्ड 
प्रदीप साहू
चरखी दादरी। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का कहना है कि उसका ध्यान अपनी परर्फोमेंस पर ज्यादा रहता है। इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने अपना ही बनाया विश्व रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड कायम किया है। छोटी सी उम्र में अपनी मेहनत के बूते आगे बढ़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल जीते और रिकार्ड बनता गया। 17 वर्षीय मनु देश के लिए मेडल की मशीन बन गई है। यहां तक कि अब मनु किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधा में जाती है तो देश के लिए गोल्ड जरूर होता है। 
पिता रामकिशन व माता सुबोधा भाकर से प्रेरणा पाकर मनु ने अपने यूनिर्वसल स्कूल से निशानेबाजी शुरू की और देखते ही देखते मनु की प्रतिभा ऐसी निखरी कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 17 वर्ष की उम्र में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली निशानेबाज खिलाड़ी बन गई। मनु और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपै के ताओयुआन में आयोजित एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकार्ड बनाया है। इस स्पर्धा में मनु की जोड़ी ने तीसरी बार अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक भी जीता। मनु की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ परिजनों ने खुशियां मनाई और भविष्य में देश के लिए सोने के पदकों का ढेर लगाने की बात कही। 
बेटी मनु भाकर व सौरभ चौधरी ने इससे ठीक एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था। क्वालीफिकेशन में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाये तथा रुस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा। बेटी की इस उपलब्धि पर जशन का माहौल है व मनु के माता-पिता फूले नहीं समा रहे हंै। मनु के माता-पिता का कहना है कि आज उन्हे अपनी बेटी पर गर्व है। मनु की खासियत है कि वो जिस गेम में हिस्सा लेती है उस गेम में पूरी तरह से समा जाती है। मनु की इस उपलबिध पर उसके स्कूल स्टाफ, कलास मेट सहित तमाम ग्रामीण खुश हैं। 
मनु ने बताया कि सौरभ के साथ खेलकर उसे बहुत अच्छा लगा और वल्र्ड रिकार्ड बनाने में कामयाब हुए। एकल खेल के दौरान स्वयं की मेहनत व विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए गोल्ड पर नजर रही और लगातार मेडल जीतती रही। मिश्रित टीम में दूसरे साथी पर भी निर्भर रहना पड़ता है। सौरभ भी बहुत अच्छा खेलता है। यहीं कारण है कि दोनों ने मिलकर अनेक मेडल जीते हैं। परीक्षाओं को लेकर भी मनु बेहद गंभीर है। मनु अपने यूनिर्वसल स्कूल से 12वीं कक्षा की छात्रा है और अपनी परीक्षा के चार विषय के पेपर दे चुकी है। अभी मनु का एक विषय का पेपर होना है जिसकी तैयारी भी कर रही है। मनु कहती है कि परीक्षा में भी वह अव्वल रही हैं और इस बार उसे अच्छे मार्कस आने वाले हैं। अब वे चाइना व मिनी वल्र्ड कप की तैयारियों में जुटी हैं। 
पिता रामकिशन भाकर का कहना है कि मनु ने लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश में मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। मनु ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए विश्व रिकार्ड बनाकर साबित कर दिया है कि वह देश के लिए लगातार मेडल जीतकर भी रिकार्ड बनाएगी। रामकिशन भाकर का कहना है कि देशवासियों का प्यार व दुआओं की बदौलत ही मनु इस मुकाम पर पहुंची।
बाक्स:-
मतदान को लेकर मनु भाकर ने की अपील
भारतीय निशानेबाजी मनु भाकर ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आमजन से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। मनु का कहना है कि लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है। लिहाजा मतदान को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए।

विजवल:-1
मनु भाकर अपने पिता के साथ सैर करती, प्रेक्टिस करती व अन्य कट शाटस
बाईट:-2
मनु भाकर, भारतीय निशानेबाज



--
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.