चरखी दादरी: ताइपै के ताओयुआन में हुई 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कमाल कर दिखाया और तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया.
परिवार वालों ने जताई खुशी
जब निशानेबाज मनु चरखी दादरी पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों ने मनु की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. दादरी की बेटी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने इससे एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था.
तोड़ने के लिए बनता है रिकॉर्ड
इस दौरान जब मनु भाकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनका ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है. इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है.