चरखी दादरी : कारोना वायरस ने देश और दुनिया में कोहराम मचा रखा है. देश में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित कर 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा.
वहीं देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी कुछ जगह पर इसका कोई असर देखने को नही मिल रहा है. कुछ लोग संकट की इस घड़ी में भी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर बेवजह सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहें हैं
वहीं जिला प्रशासन की ओर से 21 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. ताकि लॉकडाउल के दौरान पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा सके. और एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
चरखी दादरी में लॉकडाउन के दूसरे दिन कुछ लोग घरों से निकल कर बाजार में खरीददारी करने पहुंचे. लेकिन प्रशासन पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर उनको रोक दिया गया. साथ ही इस दौरान वाहन चालकों के चालान किए गए. लॉकडाउन के चलते शहर के चारों तरफ नाकेबंदी की गई हैं.
ये खबर भी पढ़िए : हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बाजारों को भी चैक दुकानें बंद करवाई गईं हैं. एसडीएम ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी.