चरखी दादरी: ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर है. साथ ही हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी (Haryana Roadways Strike) जारी है. ऐसे में फिलहाल रोडवेज का चक्का जाम पूरी तरह से सफल रहा है. हालांकि रोडवेज अधिकारियों द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को बार-बार समझाने का प्रयास भी किया. इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं. ऐसे में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते रोडवेज को खासा नुकसान उठाना पड़ (roadways loss in Charkhi Dadri) रहा है.
गौरतलब है कि रोडवेज साझा मोर्चा के कर्मचारी नेताओं ने मंगलवार रात 12 बजे तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान (Roadways Strike in Charkhi Dadri) किया है. ऐसे में दो दिनों की बसों की हड़ताल के चलते चरखी दादरी में रोडवेज विभाग को करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान रोडवेज के रिटायर्ड जीएम व अन्य विभागों के कर्मचारी भी चक्का जाम में पहुंचे और समर्थन दिया. बता दें कि कर्मचारियों द्वारा दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूूसरा दिन है. दूसरे दिन अन्य विभागों के अलावा रोडवेज के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे और रोडवेज का चक्का जाम पूरी तरह से सफल रहा.
ये भी पढ़ें- दूसरे दिन भी अंबाला में बेअसर दिखी हड़ताल, कई मार्गों पर जारी रही बस सेवा
रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के प्रदेश नेता ओमप्रकाश ग्रेवाल व इंद्र बधाना धरने पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण हड़ताल पर हैं. अगर उनको रोका गया तो वो चुप नहीं बैठेंगे. वहीं समर्थन में पहुंचे रिटायर्ड जीएम धनराज कुंडू ने भी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है. चक्का जाम के दौरान बसों के संचालन को लेकर रोडवेज जीएम देवदत भी बार-बार कर्मचारियों के बीच अपील करने पहुंचे, लेकिन रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर अड़े रहे है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP