चंडीगढ़/दिल्ली: शुक्रवार को युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. जस्सी पेटवाड़ को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस में शामिल करवाया. ये भी बता दें कि जस्सी पेटवाड़ के साथ युवा इनेलो के कुछ जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की है.
'जस्सी पेटवाड़ को मिलेगा मान-सम्मान'
जस्सी पेटवाड़ के कांग्रेस ज्वाइन करने पर हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कई साल तक इनेलो में काम किया और अब उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है, हम उनका स्वागत करते हैं. हुड्डा ने कहा कि जस्सी पेटवाड़ को कांग्रेस पार्टी में उचित स्थान और मान-सम्मान मिलेगा, ताकि वो पार्टी को मजबूत करें.
ये भी पढे़ं- हिसार में कृषि मंत्री ने ली प्री बजट मीटिंग, कहा- किसानों के लिए फायदेमंद होगा बजट
'सरकार ने नहीं दी कोई दिशा'
विधानसभा के स्पेशल सत्र को लेकर हुड्डा ने कहा कि सरकार ने तो अभी तक कोई दिशा नहीं दी है, ना ही इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सामने आया है. उन्होंने कहा कि 20 तारीख को राज्यपाल का अभिभाषण है उसे पता लगेगा कि सरकार कहां है और आगे क्या चाहती है.
'किसानों को सरकार दे उचित मुआवजा'
हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी तक तो कुछ हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बहुत सारे मुद्दे हैं, जैसे किसान की बर्बादी. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की फसले खराब हुई है, लेकिन अभी तक सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाने का ऑर्डर तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों को मुआवजा देना चाहिए.