चंडीगढ़: शहर के डिस्क और बार के बाहर रोजाना लड़ाई झगड़े की खबरें आम हो चुकी हैं. सोमवार को भी चंडीगढ़ में कुछ शरारती तत्वों ने एक युवक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. आरोपी युवकों ने डंडे से युवक की पिटाई (youth assaulted in chandigarh) भी की. संबंधित घटना में 3 युवक गाड़ी पर हमला कर रहे थे और चौथा वीडियो बना रहा था. शिकायतकर्ता जतिन ने बताया कि वो अपनी चंडीगढ़ नंबर की i-20 कार में क्लब पार्टी में आया हुआ था.
जतिन की गाड़ी को बुरी तरह डंडे से तोड़ने की कोशिश की गई. आरोपियों ने जतिन पर हमला किया. जब जतिन ने पुलिस को फोन किया तो वो दो घंटे बाद पुहंची. जतिन सेक्टर 10 के डीएवी कॉलेज में पढ़ता है. जतिन के मुताबिक झगड़े की शुरुआत तब हुई जब वो क्लब में पार्टी के बाद बाहर से फोन सुनने आया. तभी तीन युवकों ने जातिन पर हमला कर दिया. जतिन ने कहा कि हमलावर गाड़ी में आए थे और उसकी रेकी भी कर रहे थे.
एक हमलावर क्लब के अंदर उसे देखने भी आया था. जतिन ने बताया कि जिन लोगों ने उस पर हमला किया वो उन्हें नहीं जानता. कुल 4 हमलावर हैं. जिनमें से 3 का नाम दिलबर, राजा, छोटू बताया. वहीं पुलिस के आने के बाद पुलिस ने जातिन को जांच की आश्वासन दिया. पुलिस ने क्लब के सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही. जतिन के मुताबिक एक हमलावर राजा एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 का स्टूडेंट है.
ये भी पढ़ें- नाइट क्लब में युवक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर
घटनास्थल पर पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद ने कहा कि अक्सर देर रात को युवा क्लब बंद होने के बाद भी घर नहीं जाते और फिर उनके झगड़े होते हैं. एसआई के मुताबिक शहर में पुलिस के नाके देर रात तक लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह सेक्टर 16 अस्पताल से मौके पर टीम के साथ पहुंच गए. अस्पताल में वो किसी का मेडिकल करवा रहे थे. उन्होंने बताया कि ये रोज का काम है. लड़के पार्टी खत्म होने के बाद भी सड़कों और पार्किंग में खड़े होकर शोर शराब का सेवन करते हैं.