चंडीगढ़: दिल्ली में खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई पहलवानों बैठक बेनतीजा रही. खिलाड़ियों ने कहा कि अभी हमें बस आश्वासन मिला है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के साथ प्रताड़ित किए जाने के विरोध में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान खिलाड़ियों का समर्थन किया.
अभय चौटाला ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जाना देश के लिए मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों के प्रति घिनौनी मानसिकता है. महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के आरोप बेहद गंभीर हैं. प्रदेश की बेटियां अपने ऊपर हुए शोषण को लेकर न्याय की गुहार लगा रही हैं, लेकिन भाजपा की राज्य और केंद्र सरकारें पहले हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर कोच को प्रताड़ित और शोषण करने पर और अब भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान बृजभूषण सिंह जो भाजपा के सांसद हैं, उनके द्वारा हरियाणा की महिला पहलवान खिलाड़ियों पर किए गए यौन शोषण और अत्याचारों पर न केवल चुप हैं बल्कि दोनों को बचाने में जुटी हैं.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी देता है जो कड़ी मेहनत कर देश के लिए मेडल लाते हैं. अगर हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के साथ ऐसे अत्याचार होंगे तो अन्य राज्यों की खिलाड़ियों का भी हौसला गिरेगा. प्रधानमंत्री ने इन्हीं महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया था और अब यही महिला खिलाड़ी पहलवान जंतर-मंतर पर उनके साथ हुए अत्याचारों के विरोध में धरने पर बैठी हैं और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही हैं और भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बन कर बैठी है.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कब तक भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण होता रहेगा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो अभिभावक अपनी बेटियों को खिलाड़ी बनाने की सोचेंगे भी नहीं. प्रधानमंत्री द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिए जाने की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान बृजभूषण सिंह और हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. साथ ही दोनों मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए ताकि प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलवाया जा सके.
ये भी पढ़ें: WFI अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले CM- बेटियों की सुरक्षा बहुत जरूरी