ETV Bharat / state

आज सुल्तानपुर नेशनल पार्क में मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलेंड डे, सीएम मनोहर लाल करेंगे शिरकत - सुल्तानपुर नेशनल पार्क

साइबर सिटी में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में 2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलेंड डे (World Wetland Day) मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे.

Sultanpur National Park In Gurugram
वर्ल्ड वेटलेंड डे पोस्टर
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:24 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में 2 फरवरी 2022 को वर्ल्ड वेटलेंड डे मनाया (Sultanpur National Park In Gurugram) जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा की जाएगी. कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ हरियाणा सरकार की साझेदारी में संपन्न होगा.


सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण समेत प्रदेश के सभी जल निकायों/झीलों की बहाली और कायाकल्प के लिए कार्य कर रहा है. इस मौके पर हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण पोस्टरों और मॉडल के जरिए तालाबों को रिस्टोर करने संबंधी कार्यों को प्रदर्शित करेगा. इसके साथ-साथ पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्राधिकरण की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों और उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा.


प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण 23.10.2018 को अधिसूचित हुआ. स्थापना के बाद प्राधिकरण ने तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को पुर्नस्थापित करने, तालाबों को फिर से जीवंत करने के लिए कार्य कर रहा है. प्राधिकरण ने 18 हजार सात सौ 51 तालाबों का डेटा इक्कठा करके पोंड डेटा मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध करवाया है. उन्होंने बताया कि तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को वेटलेंड तकनीकों के माध्यम से उपचारित किया जा रहा है ताकि इन तालाबों का उपयोग मछली पालन, मवेशियों और सूक्ष्म सिंचाई के लिए किया जा सके. तालाबों की गंदगी को साफ करने से पानी का संरक्षण होगा. इससे भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा और पानी की कमी को रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले- किसान से लेकर गरीब, मजदूर सभी का रखा गया ख्याल

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष में अतिप्रवाहित तालाबों सहित सभी प्रदूषित तालाबों के जीर्णोद्धार/पुनरुद्धार के लिए क्रमश: फेज II और फेज III के तहत योजना तैयार की है. प्रवक्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत सात सौ छप्पन गांवों के कुल 1940 प्रदूषित तालाबों में से 402 गांवों के 860 तालाबों के आर्किटेक्चर वर्किंग ड्राइंग पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बाकी ड्राइंग 30 अगस्त 2022 तक जारी की जाएंगी. 102 तालाबों का काम आवंटित किया जा चुका है. इसके अलावा 80 तालाबों पर काम शुरू कर दिया गया है. आगामी मार्च 2022 तक 105 तालाबों पर काम शुरू होने की संभावना है.

तीसरे चरण के तहत यानी वित्त वर्ष 2022-23 में 1041 गांवों के 2552 प्रदूषित तालाबों पर योजना बनाई गई है. 31 अक्टूबर 2022 तक सभी आर्किटेक्चर वर्किंग ड्राइंग जारी कर दिए जाएंगे. मार्च 2022 तक 100 तालाबों पर काम शुरू होने की संभावना है. प्राधिकरण प्रदेश सरकार की जमीनों पर हरसैक के माध्यम से सभी जल निकायों की जियो-मैपिंग और जियो-टैगिंग कर रहा है. हरसैक ने सैटेलाइट के माध्यम से 37,353 जल निकायों/तालाबों की जियो-मैपिंग की है. जिसमें से 24,500 जल निकायों/तालाबों के लिए जियो-टैगिंग की गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर नेशनल पार्क में 2 फरवरी 2022 को वर्ल्ड वेटलेंड डे मनाया (Sultanpur National Park In Gurugram) जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शिरकत करेंगे. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा की जाएगी. कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ हरियाणा सरकार की साझेदारी में संपन्न होगा.


सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण समेत प्रदेश के सभी जल निकायों/झीलों की बहाली और कायाकल्प के लिए कार्य कर रहा है. इस मौके पर हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण पोस्टरों और मॉडल के जरिए तालाबों को रिस्टोर करने संबंधी कार्यों को प्रदर्शित करेगा. इसके साथ-साथ पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्राधिकरण की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों और उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा.


प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण 23.10.2018 को अधिसूचित हुआ. स्थापना के बाद प्राधिकरण ने तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को पुर्नस्थापित करने, तालाबों को फिर से जीवंत करने के लिए कार्य कर रहा है. प्राधिकरण ने 18 हजार सात सौ 51 तालाबों का डेटा इक्कठा करके पोंड डेटा मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध करवाया है. उन्होंने बताया कि तालाबों में बहने वाले अपशिष्ट जल को वेटलेंड तकनीकों के माध्यम से उपचारित किया जा रहा है ताकि इन तालाबों का उपयोग मछली पालन, मवेशियों और सूक्ष्म सिंचाई के लिए किया जा सके. तालाबों की गंदगी को साफ करने से पानी का संरक्षण होगा. इससे भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा और पानी की कमी को रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले- किसान से लेकर गरीब, मजदूर सभी का रखा गया ख्याल

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष में अतिप्रवाहित तालाबों सहित सभी प्रदूषित तालाबों के जीर्णोद्धार/पुनरुद्धार के लिए क्रमश: फेज II और फेज III के तहत योजना तैयार की है. प्रवक्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत सात सौ छप्पन गांवों के कुल 1940 प्रदूषित तालाबों में से 402 गांवों के 860 तालाबों के आर्किटेक्चर वर्किंग ड्राइंग पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बाकी ड्राइंग 30 अगस्त 2022 तक जारी की जाएंगी. 102 तालाबों का काम आवंटित किया जा चुका है. इसके अलावा 80 तालाबों पर काम शुरू कर दिया गया है. आगामी मार्च 2022 तक 105 तालाबों पर काम शुरू होने की संभावना है.

तीसरे चरण के तहत यानी वित्त वर्ष 2022-23 में 1041 गांवों के 2552 प्रदूषित तालाबों पर योजना बनाई गई है. 31 अक्टूबर 2022 तक सभी आर्किटेक्चर वर्किंग ड्राइंग जारी कर दिए जाएंगे. मार्च 2022 तक 100 तालाबों पर काम शुरू होने की संभावना है. प्राधिकरण प्रदेश सरकार की जमीनों पर हरसैक के माध्यम से सभी जल निकायों की जियो-मैपिंग और जियो-टैगिंग कर रहा है. हरसैक ने सैटेलाइट के माध्यम से 37,353 जल निकायों/तालाबों की जियो-मैपिंग की है. जिसमें से 24,500 जल निकायों/तालाबों के लिए जियो-टैगिंग की गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.