चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके. उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने 5 जून यानि बुधवार को चंडीगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर राजभवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने मोलसरी का पौधा लगाया.
उनके साथ उनकी पत्नी सरस्वती देवी ने भी पौधारोपण किया. राज्यपाल ने कहा कि हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. यह तभी हो सकता है, जब प्रत्येक आदमी विभिन्न आयोजनों पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें.
राज्यपाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण भी जरूरी है. जिस प्रकार से हम अपने बेटा-बेटी का पालन-पोषण करते हैं, उसी प्रकार से पौधों का पोषण भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 2 करोड़ से भी ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक 15 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. उन्होंने सरकारी अधिकारियों से भी कहा है कि वें स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज सेवी संगठनों से सहयोग लेकर खाली पड़ी सरकारी भूमि में, सड़कों, नहरों आदि के किनारों पर ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करें.
कब शुरू हुआ विश्व पर्यावरण दिवस?
पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर सन 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्टॉकहोम (स्वीडन) में विश्व भर के देशों का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया. इसमें 119 देशों ने भाग लिया और पहली बार एक ही पृथ्वी का सिद्धांत मान्य किया.
इसी सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का जन्म हुआ और प्रति वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस आयोजित करके नागरिकों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराने का निश्चय किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना था.
तब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 'पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति एवं उसका विश्व के भविष्य पर प्रभाव' विषय पर व्याख्यान दिया था. पर्यावरण-सुरक्षा की दिशा में यह भारत का प्रारंभिक कदम था. तभी से हम प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे हैं.
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ. इसके तहत जल, वायु, भूमि इन तीनों से संबंधित कारक तथा मानव, पौधे, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं.