चंडीगढ़ः आज पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को अपने-अपने अंदाज में मना रही है. कई जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में भी महिला दिवस को एक अलग अंदाज में सेलीब्रेट किया गया.
वैसे तो महिलाओं को सम्मान देने का कोई एक दिन नहीं होने चाहिये, लेकिन 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस धूम-धाम से मनाया जाता है.
चंडीगढ़ में टूरिजम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक वॉकथन निकालकर किया. आपकों बता दें कि वॉकथन शब्द मैरथन से ही निकला है. चंडीगढ़ टूरिज्म विभाग ने महिला फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक वॉकथन का आयोजन किया.
जिसकी शुरुआत सुखना लेक से की गयी. इसे महिलाओं के सम्मान और पुरुषों के बराबरी के साथ-साथ बेटी बचाओ मुहिम को समर्पित किया गया. वॉकथन में ट्राइसिटी की महिलाओं के साथ-साथ स्कूली बच्चों और पुरुषों ने भी भाग लिया.
इस दौरान डॉ आरएस बेदी ने बताया इस वॉकथन का मकसद महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है क्योंकि अगर महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी पूरा परिवार स्वस्थ रह सकता है.