ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: प्रशासन की छापेमारी जारी, अब तक 1 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा की शराब पकड़ी - haryanapolice

लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए हरियाणा में पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक 2 करोड़ 80 लाख 89 हजार 499 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है.

शराब और नगदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 8:39 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 2 हजार 415 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है. इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है. पुलिस ने 50 लाख 84 हजार 730 रुपये के मादक पदार्थों को भी जप्त किया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 62114 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 23 लाख 17 हजार 754 रुपये है. आबकारी विभाग द्वारा 5724 लीटर शराब पकड़ी गई है. जिसका मूल्य 7 लाख 79 हजार रुपये है. इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 67838 लीटर शराब पकड़ी गई है. जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख 96 हजार 754 रुपये है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस मेंअब तक 52999 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है. इसके साथ ही पुलिस ने 143 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में 327 जगहों पर नाकाबंदी की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 57106 बोतल देशी शराब, 35999 बोतल इंग्लिश शराब, 6170 बोतल बीयर, 583 बोतल अवैध शराब, 839.85 कि.ग्रा. गांजा, 550.38 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 822.15 ग्राम हेरोइन, 1.27 कि.ग्रा. अफीम, 233.43 ग्राम स्मैक, 670 कि.ग्रा. लाहन, 18 बोतल सिरप, 1200 कैप्सूल, 16114 टेबलेट, 6.24 कि.ग्रा. चरस, 1.16 कि.ग्रा. सुल्फा, 119.35 कि.ग्रा. हरी अफीम, 17 कि.ग्रा. कोकीन डोडा जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 11 हजार 700 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये गए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 2 हजार 415 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है. इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है. पुलिस ने 50 लाख 84 हजार 730 रुपये के मादक पदार्थों को भी जप्त किया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 62114 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 23 लाख 17 हजार 754 रुपये है. आबकारी विभाग द्वारा 5724 लीटर शराब पकड़ी गई है. जिसका मूल्य 7 लाख 79 हजार रुपये है. इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 67838 लीटर शराब पकड़ी गई है. जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख 96 हजार 754 रुपये है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस मेंअब तक 52999 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है. इसके साथ ही पुलिस ने 143 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में 327 जगहों पर नाकाबंदी की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 57106 बोतल देशी शराब, 35999 बोतल इंग्लिश शराब, 6170 बोतल बीयर, 583 बोतल अवैध शराब, 839.85 कि.ग्रा. गांजा, 550.38 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 822.15 ग्राम हेरोइन, 1.27 कि.ग्रा. अफीम, 233.43 ग्राम स्मैक, 670 कि.ग्रा. लाहन, 18 बोतल सिरप, 1200 कैप्सूल, 16114 टेबलेट, 6.24 कि.ग्रा. चरस, 1.16 कि.ग्रा. सुल्फा, 119.35 कि.ग्रा. हरी अफीम, 17 कि.ग्रा. कोकीन डोडा जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 11 हजार 700 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये गए हैं.

चंडीगढ़, लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान हरियाणा में पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक 2 करोड़ 80 लाख 89 हजार 499 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 2 हजार 415 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। *पुलिस ने 50 लाख 84 हजार 730 रुपये के मादक पदार्थों को भी जप्त किया है।*
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 62114 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 23 लाख 17 हजार 754 रुपये है। आबकारी विभाग द्वार 5724 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसका मूल्य 7 लाख 79 हजार रुपये है। इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 67838 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख 96 हजार 754 रुपये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस  मेंअब तक 52999 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिस ने 143 अवैध हथियारों को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में 327 जगहों पर नाकाबंदी की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 57106 बोतल देशी शराब, 35999 बोतल इंग्लिश शराब, 6170 बोतल बीयर, 583 बोतल अवैध शराब, 839.85 कि.ग्रा. गांजा, 550.38 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 822.15 ग्राम हेरॉइन, 1.27 कि.ग्रा. अफीम, 233.43 ग्राम स्मैक, 670 कि.ग्रा. लाहन, 18 बोतल सिरप, 1200 कैप्सूल, 16114 टेबलेट, 6.24 कि.ग्रा. चरस, 1.16 कि.ग्रा. सुल्फा, 119.35 कि.ग्रा. हरी अफीम, 17 कि.ग्रा. कोकीन डोडा जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 11 हजार 700 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये गए हैं।
क्रमांक-2019

Last Updated : Mar 30, 2019, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.