चंडीगढ़: सोमवार सुबह सेक्टर 5 में एक कोठी के पास तेंदुआ देखा गया. इस तेंदुए की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और लोगों को सावधान रहने की अपील करने लगी. साथ ही चंडीगढ़ वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की खोज में भी जुट गई है.
चंडीगढ़ में तेंदुआ
तेंदुआ की खबर फैलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. चंडीगढ़ में लॉकडाउन होने के बाद ये पहला मामला है. जब कोई जंगली जानवर चंडीगढ़ की सड़कों पर घूमता देखा गया हो. इससे पहले हिरण और मोर भी चंडीगढ़ की सड़कों और गलियों में घूमते देखे गए हैं.
लॉकडाउन के बाद से चंडीगढ़ की गलियां और सड़कें लगभग खाली हो चुकी है. जहां पर लोगों का आना जाना ना के बराबर है. शायद इसी वजह से जंगली जानवर बेखौफ होकर चंडीगढ़ की सड़कों पर घूमने लगे हैं. हिरण, मोर और सांभर के बाद अब तेंदुआ देखा गया है. तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'
ऐसा ही मामला एक दिल्ली से सटे नोएडा से भी सामने आया था. जहां बीच सड़क पर एक नील गाय देखी गई थी. नीलगाय बना किसी खौफ के सड़क पर घूम रही थी. लोगों ने अपने घर से इस नीलगाय की वीडियो भी बनाई थी. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को ढूंढने में जुट गई है. ताकि जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़ कर इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाए.