ETV Bharat / state

पिछले साल गुपचुप तरीके से सपना ने की थी शादी, अब सामने आई फोटो - सपना वीर साहू शादी 2020

सपना चौधरी के बेटे की पहली फोटो सामने आने के बाद सपना और वीर साहू की शादी की फोटो भी सामने आई है. फोटो में सपना चौधरी और वीर साहू किसी मंदिर में नजर आ रहे हैं.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
गुपचुप तरीके से सपना ने की थी वीर साहू से शादी, अब सामने आई फोटो
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:28 PM IST

चंडीगढ़: फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के डांस की एक झलक देखने के लिए लोग पागल रहते हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में उनके लाखों फैंस हैं. हाल ही में सपना के चाहने वालों को दो-दो शौकिंग न्यूज मिली. पहली तो ये कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी की और दूसरी ये की वो कुछ दिनों पहले ही एक क्यूट से बेबी बॉय की मां बन चुकी हैं.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
दिसंबर 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे सपना और वीर

सपना चौधरी के बेटे की पहली फोटो सामने आने के बाद सपना और वीर साहू की शादी की फोटो भी सामने आई है. फोटो में सपना चौधरी और वीर साहू किसी मंदिर में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपना चौधरी और वीर साहू ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. एक रीति रिवाज के साथ सादे समारोह में और दूसरी कोर्ट मैरिज.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
सपना और वीर का बेटा

दिसंबर 2019 में एक सादे आशीर्वाद समारोह में सपना चौधरी ने वीर साहू से विवाह रचाया, लेकिन इस दौरान वीर साहू के फूफा का निधन हो गया तो ये शादी सार्वजनिक नहीं हो पाई. उसके बाद जनवरी 2020 में सपना ने वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज की. इस बात की पुष्टि सपना चौधरी की मां नीलम ने भी की है

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
बलिया के एक आश्रम में सपना और वीर ने की थी शादी

बता दें कि, सपना ने 4 अक्टूबर को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. हिसार के रहने वाले सपना के पति वीरू साहू ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वो घर आ चुके हैं.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे सपना-वीर

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सपना की गुपचुप तरीके से सिंगर वीर साहू उर्फ बब्बू मान से सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थीं, जिस पर अब जाकर विराम लग गया है. सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वो पहले सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित थीं, लेकिन बिग बॉस जर्नी के बाद पूरे भारत में मशहूर हो गईं. खास तौर पर उत्तर भारत में उनकी फैन फोलॉइंग काफी ज्यादा है.

चंडीगढ़: फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के डांस की एक झलक देखने के लिए लोग पागल रहते हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में उनके लाखों फैंस हैं. हाल ही में सपना के चाहने वालों को दो-दो शौकिंग न्यूज मिली. पहली तो ये कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी की और दूसरी ये की वो कुछ दिनों पहले ही एक क्यूट से बेबी बॉय की मां बन चुकी हैं.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
दिसंबर 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे सपना और वीर

सपना चौधरी के बेटे की पहली फोटो सामने आने के बाद सपना और वीर साहू की शादी की फोटो भी सामने आई है. फोटो में सपना चौधरी और वीर साहू किसी मंदिर में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपना चौधरी और वीर साहू ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. एक रीति रिवाज के साथ सादे समारोह में और दूसरी कोर्ट मैरिज.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
सपना और वीर का बेटा

दिसंबर 2019 में एक सादे आशीर्वाद समारोह में सपना चौधरी ने वीर साहू से विवाह रचाया, लेकिन इस दौरान वीर साहू के फूफा का निधन हो गया तो ये शादी सार्वजनिक नहीं हो पाई. उसके बाद जनवरी 2020 में सपना ने वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज की. इस बात की पुष्टि सपना चौधरी की मां नीलम ने भी की है

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
बलिया के एक आश्रम में सपना और वीर ने की थी शादी

बता दें कि, सपना ने 4 अक्टूबर को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. हिसार के रहने वाले सपना के पति वीरू साहू ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वो घर आ चुके हैं.

wedding photos of sapna chaudhary and veer sahu
कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे सपना-वीर

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सपना की गुपचुप तरीके से सिंगर वीर साहू उर्फ बब्बू मान से सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थीं, जिस पर अब जाकर विराम लग गया है. सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वो पहले सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित थीं, लेकिन बिग बॉस जर्नी के बाद पूरे भारत में मशहूर हो गईं. खास तौर पर उत्तर भारत में उनकी फैन फोलॉइंग काफी ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.