चंडीगढ़: प्रदेश में नए साल पर भी सर्दी के तेवर ऐसे ही बरकरार (haryana weather update) रहेंगे, हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग की माने तो 31 दिसंबर को बादल हट सकते हैं, जिससे दिन भर धूप निकलेगी. चंडीगढ़ में शुक्रवार को भी बादल छाए रहे, जिसके कारण पूरे दिन सर्दी का एहसास बना रहा. हरियाणा (haryana weather) में अधिकतम तापमान 21 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इन राज्यों के कई हिस्सों में कोहरा भी छाया रहा, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के रूपनगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को दिन भर कभी धूप और कभी बादल छाए रहे.
पढ़ें: हरियाणा के इन जिलों में पड़ने वाली है सबसे भयानक ठंड, मौसम विभाग की ये सलाह जरूर पढ़ें
चंडीगढ़ शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 एक्यूआई रहा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, मेवात में 8.8 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 10.8 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 9.2 डिग्री सेल्सियस और फतेहाबाद में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें: किसान ने बनाया 10 फीट ऊंचा ट्रैक्टर, खेती में ऐसे आएगा काम, देखें वीडियो
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पंजाब में बारिश होने की संभावना है. बारिश का मौसम रविवार तक बना रहने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं चिकित्सकों ने लोगों को बारिश के कारण मौसम में होने वाले बदलाव के बाद सर्दी से बचने की सलाह दी है.