ETV Bharat / state

हरियाणा के इन जिलों में पड़ने वाली है सबसे भयानक ठंड, मौसम विभाग की ये सलाह जरूर पढ़ें - हरियाणा में मौसम की जानकारी

हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला (Outbreak of cold in Haryana) है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले आने वाले 10 दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है.

haryana weather update
haryana weather update
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 12:25 PM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही जगह-जगह कोहरा भी छाने लगा है. शहरों के साथ- साथ ग्रामीण इलाकों में हवाओं की दिशा बदलने लगी है. इसकी वजह से मौसम में लगातार बदलाव महसूस किया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दोपहर के 1 से 3 बजे तक तापमान ‌22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने से तेज धूप होने की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में तापमान अधिक होने की बात कही गई थी लेकिन महीने के अंत तक मौसम में बदलाव महसूस किया गया. इस वजह से मौसम विभाग के भाषा में फॉल्स फॉग देखी जा रही है. ऐसे में हिमाचल में हिमपात (snowfall in himachal) होने के खबर लगातार मिल रही थी. लेकिन इसका असर महीने के अंत में देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि इस सप्ताह तापमान में गिरावट देखी गई. हरियाणा में तापमान (Tempreature In Haryana) बदलने की वजह से दोपहर की गुनगुनी धूप लोगों को अच्छी लग रही है. लोग दोपहर के समय में अभी कम कपड़ों में दिखाई देते है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चंडीगढ़ और हरियाणा में सुबह के 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक तापमान सबसे न्यूनतम डिग्री में पहुंच रहा है. वहीं इसके साथ ही रात के समय भी इस तरह न्यूनतम तापमान रहता है. ऐसे में हर एक दिन एक एक डिग्री तापमान गिरता रहेगा. आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

शुक्रवार को चंडीगढ़ और हरियाणा का अधिकतम तापमान बढ़कर 25 के आस पास डिग्री रहा. इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान महज 6 से 9 डिग्री पर रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. इसकी वजह से सुबह के समय लोगों को अच्छी खासी ठंड लग रही है. हवा में नमी का स्तर 36 से 90 प्रतिशत तक बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के आस-पास रह सकता है. इसके बाद दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. यह दो से तीन दिनों बाद फिर से 25 डिग्री पर सिमट जाएगा. अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान- मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना था कि हरियाणा में मौसम (Weather In haryana) तेजी से करवट ले रहा है. चंडीगढ़ से लेकर पास के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है. सोमवार से कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं. दिल्ली के साथ हिसार, अंबाला, करनाल, चंडीगढ़ और पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में एक डिजिट तापमान यानी सबसे कम तापमान 6.5 देखने को मिलेगा. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकते है.

हिसार हो सकता है सबसे ठंडा- विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय की ओर बढ़ रहा है. इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगे बढ़ने के बाद 27 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के बर्फीले पहाड़ों से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. इसके बाद करीब चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की ओर एक हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखा जाएगा. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में चंडीगढ़ के साथ साथ हरियाणा के कुछ जिलों में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है. जिसमें हिसार और कैथल, जींद, फतेहाबाद, सोनीपत और महेंद्रगढ़ और करनाल शामिल है.

किसानों के लिए सलाह- मौसम विभाग ने द्वारा किसानों का लिए कहा गया कि वे आने वाले 10 दिन वो बिना किसी चिंता के अपने फसलों की बुआई कर सकते हैं. वहीं हमारे एक प्रोग्राम है. यह मौसम से जुड़ी हर जानकारी को भारत की हर भाषा में किसानों तक पहुंचता है जिससे वे आने वाले दिनों को ध्यान में रखकर अपने फसलों की बुआई और कटाई कर सकते हैं. ऐसे मे अगर किसानों द्वारा किसी भी तरह की फसलों को लेकर मौसम में संदेह रहता है तो वे मौसम विभाग की वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

वहीं मौसम विभाग द्वारा हमेशा टोल फ्री नंबर भी दिया गया है. जहां किसान किसी भी वक्त अपनी फसल से जुड़े तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अचानक मौसम बदलने के चलते विभाग द्वारा नॉओं कास्ट को जारी किया जाता है. जहां तीन घंटे पहले की जानकारी ऑडियो के जरिए सभी प्रसार स्टेशन और सोशल मीडिया में भेजी जाती है ताकि किसान या होर्टी कल्चर के ‌किसान उसे सुनकर अपने आगे की रणनीति को बनाए.

चंडीगढ़: उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही जगह-जगह कोहरा भी छाने लगा है. शहरों के साथ- साथ ग्रामीण इलाकों में हवाओं की दिशा बदलने लगी है. इसकी वजह से मौसम में लगातार बदलाव महसूस किया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दोपहर के 1 से 3 बजे तक तापमान ‌22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने से तेज धूप होने की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में तापमान अधिक होने की बात कही गई थी लेकिन महीने के अंत तक मौसम में बदलाव महसूस किया गया. इस वजह से मौसम विभाग के भाषा में फॉल्स फॉग देखी जा रही है. ऐसे में हिमाचल में हिमपात (snowfall in himachal) होने के खबर लगातार मिल रही थी. लेकिन इसका असर महीने के अंत में देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि इस सप्ताह तापमान में गिरावट देखी गई. हरियाणा में तापमान (Tempreature In Haryana) बदलने की वजह से दोपहर की गुनगुनी धूप लोगों को अच्छी लग रही है. लोग दोपहर के समय में अभी कम कपड़ों में दिखाई देते है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चंडीगढ़ और हरियाणा में सुबह के 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक तापमान सबसे न्यूनतम डिग्री में पहुंच रहा है. वहीं इसके साथ ही रात के समय भी इस तरह न्यूनतम तापमान रहता है. ऐसे में हर एक दिन एक एक डिग्री तापमान गिरता रहेगा. आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

शुक्रवार को चंडीगढ़ और हरियाणा का अधिकतम तापमान बढ़कर 25 के आस पास डिग्री रहा. इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान महज 6 से 9 डिग्री पर रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. इसकी वजह से सुबह के समय लोगों को अच्छी खासी ठंड लग रही है. हवा में नमी का स्तर 36 से 90 प्रतिशत तक बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के आस-पास रह सकता है. इसके बाद दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. यह दो से तीन दिनों बाद फिर से 25 डिग्री पर सिमट जाएगा. अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान- मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना था कि हरियाणा में मौसम (Weather In haryana) तेजी से करवट ले रहा है. चंडीगढ़ से लेकर पास के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है. सोमवार से कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं. दिल्ली के साथ हिसार, अंबाला, करनाल, चंडीगढ़ और पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में एक डिजिट तापमान यानी सबसे कम तापमान 6.5 देखने को मिलेगा. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकते है.

हिसार हो सकता है सबसे ठंडा- विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय की ओर बढ़ रहा है. इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगे बढ़ने के बाद 27 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के बर्फीले पहाड़ों से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. इसके बाद करीब चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की ओर एक हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखा जाएगा. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में चंडीगढ़ के साथ साथ हरियाणा के कुछ जिलों में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है. जिसमें हिसार और कैथल, जींद, फतेहाबाद, सोनीपत और महेंद्रगढ़ और करनाल शामिल है.

किसानों के लिए सलाह- मौसम विभाग ने द्वारा किसानों का लिए कहा गया कि वे आने वाले 10 दिन वो बिना किसी चिंता के अपने फसलों की बुआई कर सकते हैं. वहीं हमारे एक प्रोग्राम है. यह मौसम से जुड़ी हर जानकारी को भारत की हर भाषा में किसानों तक पहुंचता है जिससे वे आने वाले दिनों को ध्यान में रखकर अपने फसलों की बुआई और कटाई कर सकते हैं. ऐसे मे अगर किसानों द्वारा किसी भी तरह की फसलों को लेकर मौसम में संदेह रहता है तो वे मौसम विभाग की वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

वहीं मौसम विभाग द्वारा हमेशा टोल फ्री नंबर भी दिया गया है. जहां किसान किसी भी वक्त अपनी फसल से जुड़े तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अचानक मौसम बदलने के चलते विभाग द्वारा नॉओं कास्ट को जारी किया जाता है. जहां तीन घंटे पहले की जानकारी ऑडियो के जरिए सभी प्रसार स्टेशन और सोशल मीडिया में भेजी जाती है ताकि किसान या होर्टी कल्चर के ‌किसान उसे सुनकर अपने आगे की रणनीति को बनाए.

Last Updated : Nov 26, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.