चंडीगढ़: पिछले कई दिनों से बूंदाबांदी रुक चुकी है. जिस वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ठंड से अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. जबकि हरियाणा के कुछ जिल करनाल, भिवानी आदि में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.
दो दिन छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है, पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इसके अलावा कोहरा पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
विजिविलिटी हो सकती है जीरो
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि चंडीगढ़ में सुबह और शाम के समय घना कोहरा पड़ सकता है, इसके साथ ही स्टेट हाईवे पर विजिबिलिटी जीरो भी हो सकती है. हालांकि इस दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है.
लोगों को हो रही परेशानी
जनवरी के अंतिम दिनों में बारिश हो सकती है. फिलहाल अगले चार-पांच दिनों तक ऐसी कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. स्कूल जाने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं काम पर जाने में लोगों को भी काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:- करनाल में छाई धुंध, जीरो विजिबिलिटी से सड़क पर रेंग रही गाड़ियां
मौसम में गिरावट
मौसम विभाग की मानें तो दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि रात के तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए हैं. फिलहाल ठंड ऐसे ही कहर ढहाती रहेगी. जनवरी के महीने में भी मौसम में सुधार होने की संभावना नजर नहीं आ रही है.