रोहतक: पिछले दिनों से उड़ रही एक अफवाह ने राजनीति और क्रिकेट जगत में बवंडर खड़ा कर दिया. अफवाह थी कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बीजेपी की तरफ से रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सहवाग ने खुद इन खबरों का विराम लगाते कहा कि उनका फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई मूड नहीं है.
कहा जा रहा था कि कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा की टक्कर में रोहतक सीट से सहवाग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आखिर इस अफवाह को खारिज करने के लिए सहवाग को खुद आगे आना पड़ा. उन्होंने ट्वीट के जरिये ऐसी अफवाहों से इनकार कर दिया है.
सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं और उनके चुनाव लड़ने की खबर महज अफवाह है. उन्होंने कहा कि 2014 में भी मेरे चुनाव लड़ने की अफवाह थी. सहवाग ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है.
Some things never change, like this Rumour. Same in 2014, and no innovation even in Rumour in 2019. Not interested then, not interested now. #BaatKhatam#5YearChallenge pic.twitter.com/XhY7TkxfpD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Some things never change, like this Rumour. Same in 2014, and no innovation even in Rumour in 2019. Not interested then, not interested now. #BaatKhatam#5YearChallenge pic.twitter.com/XhY7TkxfpD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2019Some things never change, like this Rumour. Same in 2014, and no innovation even in Rumour in 2019. Not interested then, not interested now. #BaatKhatam#5YearChallenge pic.twitter.com/XhY7TkxfpD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 8, 2019
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
बता दें कि जींद उप चुनाव में भाजपा की जीत से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश सरकार से खुश है. ऐसे में अब हरियाणा की लोकसभा सीटों पर फोकस किया जा रहा है.
इसमें सबसे ज्यादा नजर रोहतक, हिसार व सिरसा सीट पर है. कयास लगाए जा रहे थे कि दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भाजपा वीरेंद्र सहवाग को मैदान पर उतार सकती है.