चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का आज भारत ने बदला ले लिया. पाकिस्तान को भारत ने ऐसा करारा जवाब दिया कि उनकी रूह कांप गई. LOC के पार जाकर भारत के 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए और आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया.
जैश का कंट्रोल रूम तबाह
सूत्रों की माने तो इस आतंकी कैंप में 300 आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. भारत के इस हमले में जैश का कंट्रोल रूम तबाह हो गया. बताया जा रहा है कि बालाकोट के अलावा पीओके के मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में भी बमबारी की गई जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया.
कर्नल विपिन पाठक ने इंडियन एयरफोर्स को दी बधाई
पाकिस्तान पर हुए इस हमले के बाद कर्नल विपिन पाठक ने इंडियन एयफोर्स को इस मिशन को पूरा करने की बधाई दी और कहा कि पाक के जिस इलाके में एयरफोर्स ने बम के गोले दागे वो इलाका तो तहस नहस तो गया होगा. पाकिस्तान को भारत ने अच्छा सबक सिखाया.