चंडीगढ़/हापुड़: हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणू चौधरी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला उनके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है. यह वायरल वीडियो और तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं. वायरल क्लिप में एक महिला हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के साथ सड़क पर मारपीट करती दिखाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि महिला ने हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी को अपने पति के साथ पकड़ा था. महिला का आरोप है कि सिंगर रेणू चौधरी पर अपने पति से अवैध संबंध के आरोप में पिटाई की. वायरल हो रहे क्लिप में साफ दिख रहा है कि महिला सिंगर के बाल पकड़कर घसीटते हुए उसकी पिटाई कर रही है. इस दौरान हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के पति भी मौके पर दिखाई दिए.
महिला ने लगाया पति के साथ अवैध संबंध का आरोप
महिला का आरोप है कि उसने अपने पति अनुज चौधरी के साथ रेनू चौधरी को कई बार आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है. उसने बार-बार चेतावनी देने पर भी नहीं मानी. जिसके बाद महिला रेणू चौधरी के घर पहुंचकर लातधुसों से मारपीट शुरू कर दी. वहां खडे कुछ लोगों ने उक्त घटना का वीड़ियों बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया. आपको बता दें कि रेणू चौधरी हरियाणा की मशहूर गायिका हैं. इनका 'बहु जमीदारा की' काफी मशहूर हुआ था.
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में पिलखुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि 2 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं:-मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद