चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया. संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वो कोरोना से जंग के चलते पिछले डेढ़ महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र में नही आ पाए हैं. जिसके लिए वो जनता से क्षमा चाहते हैं. ये समय ऐसा है जब हम सब कोरोना वायरस से जंग लड़ने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन लोगों को राशन नहीं मिला, उन्हें राशन मिले और जिनके पास रोजगार नहीं है, उन्हें काम मिले. इस पर तेजी से काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि करनाल की संस्थाएं और हर नागरिक इसमें सहयोग दे रहा है. चाहे वो गरीब लोगों को भोजन कराना हो, उन्हें राशन देना हो या फिर दवाई देनी हो. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का नाम लेकर उनके योगदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन सबके प्रयास से करनाल कोरोना महामारी से बचा है.
ये भी पढ़िए: मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर पहुंचा पंचकूला, मनीमाजरा में होंगे पंचतत्व में विलीन
उन्होंने कहा कि शायद अगले कुछ दिन और वो करनाल की जनता के बीच नहीं जा पाएंगे, इसके लिए वो करनाल की जनता से क्षमा चाहते हैं. स्थिति सामान्य होते ही करनाल की जनता से वो मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया गया. उन्होंने करनाल की जनता से कोरोना महामारी की जंग पर मिलकर विजय पाने की बात कही.