चंडीगढ़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 मई को चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो पंजाब विश्वविद्याल के 70वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. दूसरी ओर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉक्टर सुधेश धनखड़ पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित अंकुर स्कूल के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और उपाध्यक्ष भी हैं. जिसके चलते उन्हें विश्वविद्यालय के 70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया है.
इस दौरान जगदीप धनखड़ विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्यों और सीनेट सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में छात्रों और शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही शिक्षा व्यवस्था के लिए आगे का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा. उपराष्ट्रपति पंजाब विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, गैर-शिक्षक संघ और छात्र संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे. सिटी ब्यूटीफुल के दिन भर के दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का पंजाब राजभवन जाने का भी कार्यक्रम है. उपराष्ट्रपति पंजाब यूनिवर्सिटी के 886 छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे. जिनमें से पीएचडी डिग्री होल्डर 501 हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर 312 है. इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स 73 हैं. इस दौरान 244 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? बीजेपी और जेजेपी ने बनाया ये प्लान
वहीं पुलिस प्रशान की तरफ से सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी की जाएगी. पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा. जिसकी जानकारी चंडीगढ़ के लोगों को दे दी जाएगी. इसके अलावा चंडीगढ़ में आने जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाएगी. ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर माहौल को खराब ना कर सकें. इसके साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.