चंडीगढ़: देश के ज्यादातर हिस्सों में 1 मई यानी शनिवार से टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत 18 से ज्यादा आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगनी है, लेकिन वैक्सीनेशन का ये चरण चंडीगढ़ में 1 मई से शुरू नहीं होगा.
ये भी पढ़िए: 1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
दरअसल, वैक्सीन की डोज नहीं मिलने के चलते ये फैसला लिया गया है. बता दें कि अभी हरियाणा को भी ऑर्डर की गई वैक्सीन की डोज नहीं मिली है. हरियाणा सरकार की ओर से करीब 50 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज का ऑर्डर किया गया था, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा को अभी नहीं हुई कोरोना वैक्सीन की सप्लाई, 1 मई से कैसे हो पाएगा 18 से ज्यादा का टीकाकरण?
बता दें कि दिल्ली, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं किया जा रहा है. ज्यादातर राज्यों ने वैक्सीन की किल्लत की वजह से अभियान शुरू नहीं करने का फैसला लिया है. हालांकि वैक्सीन की सप्लाई होने के बाद इन राज्यों में वैक्सीन लगवाई जाएगी.