चंडीगढ़: हरियाणा के नए डीजीपी कौन होंगे इस पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. इस मामले में गुरुवार को यूपीएससी इम्पैनलमेंट कमेटी की बैठक हुई थी. सूत्रों के अनुसार, इम्पैनलमेंट कमेटी ने हरियाणा डीजीपी के लिए तीन नामों के पैनल पर मुहर लगा दी है. सूत्रों के मुताबिक, यूपीएससी इम्पैनलमेंट कमेटी ने आईपीएस मोहम्मद अकील, डॉ. आर सी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर के नाम का पैनल तैयार किया है. जल्दी ही हरियाणा सरकार को इन 3 नामों का पैनल भेजा जाएगा. जिसके बाद प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है.
दरअसल हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पी के अग्रवाल 15 अगस्त को सेवानिवृत्त (Retirement) हो रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के नए डीजीपी कौन होंगे, इसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. नए डीजीपी के नाम को लेकर गुरुवार को यूपीएससी (UPSC) की बैठक हुई. हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रदेश के 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा है. इसमें डॉ. आर सी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, आलोक कुमार राय, एस के जैन, देशराज सिंह, अजय सिंघल, ओम प्रकाश सिंह, अरशिंदर सिंह चावला और आलोक मित्तल का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के होमगार्डों के लिए गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा ऐलान, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
वहीं, 10 नामों के पैनल में जो नाम डीजीपी के लिए सूची में सबसे ऊपर चर्चा में हैं, उनमें डॉ. आर सी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर और अकील मोहम्मद शामिल हैं. अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार डीजीपी के लिए किसका नाम फाइनल करती है. क्योंकि अब वर्तमान डीजीपी के रिटायर होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में तीन नामों के पैनल आते ही सरकार को जल्द ये फैसला लेना होगा.