ETV Bharat / state

3 जनवरी को पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की लॉन्चिंग सेरेमनी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे शामिल

हरियाणा में 5 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले चौथे 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' की तैयारियां (Khelo India Youth Games-2021 in Panchkula) लगभग पूरी हो गई है. 3 जनवरी को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों की लॉन्चिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले है.

Khelo India Youth Games 2021 in Panchkula
3 जनवरी को होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 5 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इन खेलों के लिए 3 जनवरी को लॉन्चिंग कार्यक्रम (Khelo India Youth Games 2021 launching ceremony) होने वाला हैै. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games-2021 in Panchkula) करने वाले है. हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 की कार्याकारी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया.

बैठक में (Khelo India Youth Games Executive Committee meeting) मुख्य सचिव एवं इन खेलों की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. 3 जनवरी, 2022 को होने वाले इस लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन सायं 4.30 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में होगा. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर एवं सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा.

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान खेलों के मस्कट धाकड़ व आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा. बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा.

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव ए के सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक तथा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम

खेलो इंडिया में 5 नए खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.

5 फरवरी से 14 फरवरी तक होंगे खेल

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था. 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होगा. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया 2021 से पंचकूला को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

चंडीगढ़: हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 5 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इन खेलों के लिए 3 जनवरी को लॉन्चिंग कार्यक्रम (Khelo India Youth Games 2021 launching ceremony) होने वाला हैै. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games-2021 in Panchkula) करने वाले है. हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 की कार्याकारी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया.

बैठक में (Khelo India Youth Games Executive Committee meeting) मुख्य सचिव एवं इन खेलों की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. 3 जनवरी, 2022 को होने वाले इस लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन सायं 4.30 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में होगा. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर एवं सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा.

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान खेलों के मस्कट धाकड़ व आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा. बैठक में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा.

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव ए के सिंह, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक तथा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित कार्यकारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम

खेलो इंडिया में 5 नए खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.

5 फरवरी से 14 फरवरी तक होंगे खेल

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था. 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होगा. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया 2021 से पंचकूला को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.