चंडीगढ: 19 दिन बाद हरियाणा को 10 मंत्री मिल गए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज समेत 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री जबकि पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह समेत 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
कृष्णपाल गुर्जन से खास बातचीत
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में हरियाणा के हर वर्ग और इलाकों को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को जगह मिली है.
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर कृष्णपाल गुर्जर
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी सबका साथ और सबका विकास के पथ पर चलती है और सभी को साथ लेते हुए हरियाणा कैबिनेट का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 5 साल में भी हरियाणा का विकास किया और आगे भी हरियाणा का चौमुखी विकास जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा कैबिनेट का हुआ विस्तार, 6 कैबिनेट और 4 स्टेट मिनिस्टर ने ली शपथ
मनोहर कैबिनेट का विस्तार
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली. मंत्रियों के नाम अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किए गए. सीएम खट्टर ने जेजेपी के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी. जिसके बाद अब जाकर कैबिनेट का विस्तार हो गया है.