चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अमित शाह इस दौरान बैठकें भी करेंगे और इसके अलावा तीर्थ स्थान का भी दौरा करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर आज सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें तैयारियों को लेकर मंथन हुआ.
इसके अलावा बैठक में तय हुआ कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुलाकात करेंगे. जेपी नड्डा से मिलने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ दिल्ली जाएंगे. इस दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यकाल विस्तार होने पर हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता धन्यवाद जताने दिल्ली जाएंगे.
वहीं, इस दौरान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में हरियाणा बेजीपी कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. पार्टी अभी से विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है.
29 जनवरी को हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: 'आओ बीजेपी की ओर' से गोहाना में 29 जनवरी को रैली का आयोजन किया जा रहा है. गोहाना में होने वाली इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इस रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं. तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सीएम सीएम मनोहर लाल ने बैठक भी बुलाई थी.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sonipat: 29 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में रैली करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह