ETV Bharat / state

हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृह विभाग के साथ करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव - चंडीगढ़ दौरे पर अमित शाह

Amit Shah on Haryana Tour: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो हरियाणा के लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर गृह विभाग के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी अमित शाह चर्चा कर सकते हैं.

Amit Shah on Haryana Tour
Amit Shah on Haryana Tour
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 2:20 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो पहले कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद चंडीगढ़ जाएंगे. चंडीगढ़ में अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को उनकी हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ बैठक होगी. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति पर सीएम और गृह मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग की बैठक करेंगे. अभी उनका यही कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि वो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट पर हो सकता है मंथन? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति को लेकर गृह विभाग के साथ मंथन कर सकते हैं.

दरअसल हाल ही में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट जारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में हरियाणा में करीब ढाई लाख आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जोकि 2021 के मुकाबले 17 फीसद से अधिक हैं. इतना ही नहीं हरियाणा में बच्चों के साथ अपराध में भी एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धि हुई है. यानी हरियाणा की कानून व्यवस्था की स्थिति इस समय चिंताजनक बनी हुई है. जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री गृह विभाग के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.

विकसित भारत यात्रा पर भी हो सकता है मंथन? अभी सिर्फ इस बात की पुष्टि हुई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. चर्चा ये भी है कि अमित शाह विकसित भारत यात्रा को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. हरियाणा की मौजूदा पार्टी की क्या स्थिति है. इस पर भी केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री और पार्टी अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं. हरियाणा में चल रही विकसित भारत यात्रा का क्या फीडबैक आ रहा है, केंद्रीय गृह मंत्री वो भी मुख्यमंत्री से ले सकते हैं.

केंद्रीय और हरियाणा की जनहितैषी योजनाओं पर हो सकती है बातचीत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जारी जनहितैषी योजनाओं को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. इस दौरान गृह मंत्री जमीनी स्तर पर योजनाएं किस तरीके से कम कर रही हैं और लाभार्थियों तक किस तरह से सरकार पहुंच रही है. इसको लेकर विस्तार से बातचीत कर सकते हैं. दरअसल केंद्र सरकार का मुख्य फोकस योजनाओं के लाभार्थियों पर है. इसलिए इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री हरियाणा की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बातचीत संभव: 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हरियाणा में वर्तमान में सभी 10 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. बीजेपी फिर से हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहेगी. उसको लेकर पार्टी और संगठन किस तरीके से जमीनी स्तर पर काम कर रहा है, इस पर भी बैठक में मंथन हो सकता है. इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस पर भी बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 22 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आएंगे चंडीगढ़, देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें: अपने परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कहा परिवर्तन होकर रहेगा , चुनाव में बीजेपी की होगी हार

ये भी पढ़ें: रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

चंडीगढ़: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो पहले कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद चंडीगढ़ जाएंगे. चंडीगढ़ में अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को उनकी हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ बैठक होगी. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति पर सीएम और गृह मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग की बैठक करेंगे. अभी उनका यही कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि वो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट पर हो सकता है मंथन? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में अपराध की स्थिति को लेकर गृह विभाग के साथ मंथन कर सकते हैं.

दरअसल हाल ही में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट जारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में हरियाणा में करीब ढाई लाख आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जोकि 2021 के मुकाबले 17 फीसद से अधिक हैं. इतना ही नहीं हरियाणा में बच्चों के साथ अपराध में भी एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धि हुई है. यानी हरियाणा की कानून व्यवस्था की स्थिति इस समय चिंताजनक बनी हुई है. जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री गृह विभाग के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.

विकसित भारत यात्रा पर भी हो सकता है मंथन? अभी सिर्फ इस बात की पुष्टि हुई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के गृह विभाग और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. चर्चा ये भी है कि अमित शाह विकसित भारत यात्रा को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. हरियाणा की मौजूदा पार्टी की क्या स्थिति है. इस पर भी केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री और पार्टी अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं. हरियाणा में चल रही विकसित भारत यात्रा का क्या फीडबैक आ रहा है, केंद्रीय गृह मंत्री वो भी मुख्यमंत्री से ले सकते हैं.

केंद्रीय और हरियाणा की जनहितैषी योजनाओं पर हो सकती है बातचीत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जारी जनहितैषी योजनाओं को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. इस दौरान गृह मंत्री जमीनी स्तर पर योजनाएं किस तरीके से कम कर रही हैं और लाभार्थियों तक किस तरह से सरकार पहुंच रही है. इसको लेकर विस्तार से बातचीत कर सकते हैं. दरअसल केंद्र सरकार का मुख्य फोकस योजनाओं के लाभार्थियों पर है. इसलिए इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री हरियाणा की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बातचीत संभव: 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हरियाणा में वर्तमान में सभी 10 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं. बीजेपी फिर से हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहेगी. उसको लेकर पार्टी और संगठन किस तरीके से जमीनी स्तर पर काम कर रहा है, इस पर भी बैठक में मंथन हो सकता है. इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस पर भी बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 22 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आएंगे चंडीगढ़, देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें: अपने परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कहा परिवर्तन होकर रहेगा , चुनाव में बीजेपी की होगी हार

ये भी पढ़ें: रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.