ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में घर घर तक पहुंचाई जाएगी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा, मनसुख मंडाविया ने दिए निर्देश - चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद

चंडीगढ़ में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जल्द ही सभी नागरिकों को कार्ड दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. चंडीगढ़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

Ayushman Card Scheme in Chandigarh
चंडीगढ़ में घर घर तक पहुंचाई जाएगी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं. भाजपा सरकार द्वारा जनसेवा योजनाओं को लेकर आम लोगों को सुविधाएं देने को कोशिश की जा रही है. ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चंडीगढ़ भाजपा की मांग पर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के पत्र को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते हुए चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों की तरह चंडीगढ़ में भी सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने की मांग की गई. इस मांग का ज्ञापन भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा था.

Ayushman Card Scheme in Chandigarh
चंडीगढ़ में घर घर तक पहुंचाई जाएगी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा.

इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए तथा सहमति जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस ज्ञापन को उचित कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित कर दिया है. जो चंडीगढ़ में सभी के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जान की कार्रवाई की शुरुआत है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि आयुष्मान कार्ड की सुविधा शीघ्र शुरू करते हुए शहर के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं.

ये भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad : आत्मकथा में बोले गुलाम नबी आजाद, 'चाटुकारिता से कांग्रेस हो रही तबाह, फिर भी नहीं खोलूंगा राज'

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लोगों को संतोषजनक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से शहर के सभी नागरिकों को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय जहां भाजपा की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, वहीं शहर वासियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगा.

चंडीगढ़: जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं. भाजपा सरकार द्वारा जनसेवा योजनाओं को लेकर आम लोगों को सुविधाएं देने को कोशिश की जा रही है. ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चंडीगढ़ भाजपा की मांग पर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के पत्र को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते हुए चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों की तरह चंडीगढ़ में भी सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने की मांग की गई. इस मांग का ज्ञापन भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा था.

Ayushman Card Scheme in Chandigarh
चंडीगढ़ में घर घर तक पहुंचाई जाएगी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा.

इस ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए तथा सहमति जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस ज्ञापन को उचित कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित कर दिया है. जो चंडीगढ़ में सभी के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जान की कार्रवाई की शुरुआत है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि आयुष्मान कार्ड की सुविधा शीघ्र शुरू करते हुए शहर के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं.

ये भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad : आत्मकथा में बोले गुलाम नबी आजाद, 'चाटुकारिता से कांग्रेस हो रही तबाह, फिर भी नहीं खोलूंगा राज'

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लोगों को संतोषजनक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से शहर के सभी नागरिकों को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय जहां भाजपा की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, वहीं शहर वासियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.