ETV Bharat / state

शिमला में पिकअप पलटने से पंचकूला के तीन निवासियों की हुई मौत

शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू के सुंगरी में शुक्रवार देर रात एक पिकअप अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:01 PM IST

uncontrolled pickup fall into the ditch in shimla three residents of panchkula died
शिमला में पिकअप पलटने से पंचकूला के तीन निवासियों की हुई मौत

पंचकूला/शिमलाः जिला शिमला में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल रोहड़ू के सुंगरी में शुक्रवार देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान चालक निखिल, गौरव चौहान, विजय कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मनोज कुमार व विनोद शमिल हैं.

पिकअप में 5 लोग सवार थे ये सभी सेब की पैकिंग का काम करते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के कारणों के अभी पता नहीं चल पाया है.

एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे. ये सभी पंचकूला के रहने वाले थे और सेब की पैकिंग के लिए रोहड़ू आये थे. घटना में 3 की मौत 2 घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी और करणी सेना का शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, संजय राऊत का फूंका पुतला

पंचकूला/शिमलाः जिला शिमला में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल रोहड़ू के सुंगरी में शुक्रवार देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान चालक निखिल, गौरव चौहान, विजय कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मनोज कुमार व विनोद शमिल हैं.

पिकअप में 5 लोग सवार थे ये सभी सेब की पैकिंग का काम करते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के कारणों के अभी पता नहीं चल पाया है.

एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के वक्त पिकअप में पांच लोग सवार थे. ये सभी पंचकूला के रहने वाले थे और सेब की पैकिंग के लिए रोहड़ू आये थे. घटना में 3 की मौत 2 घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी और करणी सेना का शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, संजय राऊत का फूंका पुतला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.