चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश को नई वॉल्वो बस की सौगात मिली है. परविहन मंत्री मूलचंद शर्म ने वीरवार को चंडीगढ़ से 2 नई वॉल्वो बसों, जो कि चंडीगढ़ से दिल्ली और चंडीगढ़ से फरीदाबाद के लिए चलाई जाएगी, उन को चंडीगढ़ के बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया की हरियाणा प्रदेश में वॉल्वो बस की धूम है. रोडवेज के सारे कर्मचारियों के अथक प्रयास से ये बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस समय 12 वॉल्वो चंडीगढ़ से, 6 वोल्वो बस गुरुग्राम से चलाई जा रही हैं और आने वाले समय में 20 वॉल्वो का टेंडर लगा हुआ है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्रालय रोडवेज का बेड़ा बढ़ाने पर काम कर रहा है. जल्द ही 867 ऑर्डिनरी बस भी हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएंगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को चंडीगड़ बस स्टैंड से प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नई वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही और वॉल्वो व ऑर्डिनरी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएंगी.